ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक चैंपियन भी कोरोनो पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड में बीजेपी के कई बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हाल ही में बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का कोविड टेस्ट भी पॉजिटिव निकला है.

MLA kunwar pranav singh champion
बीजेपी विधायक चैंपियन
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 5:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में वीआईपी कोविड-19 संक्रमितों की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है.

बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का कोविड टेस्ट पॉजिटिव निकला है, जिसके बाद वह अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. बता दें कि चैंपियन इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के संपर्क में आए थे, उसके बाद से ही वो क्वारंटाइन थे. हालांकि, क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद वह कई अन्य लोगों के संपर्क में भी आए थे.

पढ़ें- सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं कराना चाहते माननीय, एम्स पर जता रहे भरोसा

उम्मीद की जा रही है कि आगामी विधानसभा सत्र तक चैंपियन अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे लेकिन डिस्चार्ज होने के बाद भी उन्हें गाइडलाइन के अनुसार 10 दिन तक होम क्वारंटाइन रहना होगा.

बता दें कि उत्तराखंड में 30 मई को वीआईपी से जुड़ा कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था. पूर्व कैबिनेट मंत्री और मौजूदा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के साथ ही उनके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसमें कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत परिवार के 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी.

पिछले दो महीनों में कोरोना संक्रमण में तेजी देखने को मिली है. अभीतक भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, विधायक, प्रदेश महामंत्री, नैनीताल जिलाध्यक्ष के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ मौजूदा विधायक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी, पीएसओ और ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

देहरादून: उत्तराखंड में वीआईपी कोविड-19 संक्रमितों की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है.

बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का कोविड टेस्ट पॉजिटिव निकला है, जिसके बाद वह अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. बता दें कि चैंपियन इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के संपर्क में आए थे, उसके बाद से ही वो क्वारंटाइन थे. हालांकि, क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद वह कई अन्य लोगों के संपर्क में भी आए थे.

पढ़ें- सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं कराना चाहते माननीय, एम्स पर जता रहे भरोसा

उम्मीद की जा रही है कि आगामी विधानसभा सत्र तक चैंपियन अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे लेकिन डिस्चार्ज होने के बाद भी उन्हें गाइडलाइन के अनुसार 10 दिन तक होम क्वारंटाइन रहना होगा.

बता दें कि उत्तराखंड में 30 मई को वीआईपी से जुड़ा कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था. पूर्व कैबिनेट मंत्री और मौजूदा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के साथ ही उनके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसमें कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत परिवार के 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी.

पिछले दो महीनों में कोरोना संक्रमण में तेजी देखने को मिली है. अभीतक भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, विधायक, प्रदेश महामंत्री, नैनीताल जिलाध्यक्ष के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ मौजूदा विधायक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी, पीएसओ और ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.