ऋषिकेश: देहरादून रोड स्थित बंद पड़े केरोसिन गोदाम में रखे एक कंटेनर में अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैली, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
रविवार दोपहर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना मिली की देहरादून रोड पर बंद पड़े एक केरोसिन के गोदाम में रखे कंटेनर में आग लग गई है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. कंटेनर से आग की लपटें धू-धू कर उठ रही थी. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार करनी शुरू कर दी. करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: पोस्टल बैलेट वीडियो विवाद: कुमाऊं रेजीमेंट के 4 जवानों को नोटिस जारी
एफएसओ बीरबल सिंह ने कहा बंद पड़े केरोसिन के गोदाम में रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है. इलेक्ट्रिक मशीन भी कंटेनर के पास वेल्डिंग करने के लिए रखी हुई दिखाई दी है. संभवत: वेल्डिंग की चिंगारी कंटेनर पर गिरने से ही केरोसिन के कंटेनर ने आग पकड़ी होगी. फिर भी मामले की जांच की जा रही है. किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. समय रहते यदि आग नहीं बुझती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.