देहरादून: कोरोना संक्रमण से जुड़े मामलों में दिन पर दिन आ रही गिरावट को देखते हुए मुरादाबाद रेल मंडल मुख्यालय ने अहम फैसला लिया है. रेल मंडल मुख्यालय ने 9 जून यानी कल से देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस और देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस को अब सप्ताह में 2 दिन की बजाय साप्ताह में 3 दिन चलाने का निर्णय ले लिया है.
देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन यानी सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को देहरादून से प्रयागराज के लिए संचालित की जाएगी. वहीं देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को किया जाएगा.
पढ़ें- सलमान की इस हीरोइन को भाया हरिद्वार, गंगा किनारे ले रहीं जीवन का आनंद
बता दें, कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने से अब एक बार फिर लोगों ने धीरे-धीरे घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. ऐसे में इन दोनों ट्रेनों के सप्ताह में 3 दिन चलने से रेल यात्रियों को राहत होगी. विशेषकर देहरादून प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस के चलने से यात्रियों को फायदा होगा.