ETV Bharat / state

पुलवामा हमले पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला कश्मीरी छात्र गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

author img

By

Published : Feb 17, 2019, 2:13 AM IST

कश्मीरी छात्र ने पुलवामा हमले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसके बाद हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के सामने हंगामा किया और कश्मीरी छात्र की गिरफ्तार की मांग की थी. हालांकि पुलिस ने फरार चल रहे कश्मीरी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.

आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला कश्मीरी छात्र गिरफ्तार.

देहरादून: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कश्मीरी छात्र को प्रेम नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छात्र को देहरादून के जोगीवाली से गिरफ्तार किया गया है. इस विवाद के बाद से छात्र फरार चल रहा था.

बता दें कि गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसे लेकर देशभर में शोक और गुस्सा था, लेकिन इसी बीच देहरादून के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र ने पुलवामा हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो वायरल हो गई थी.

वायरल मैसेज के सामने आने के बाद हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के सामने हंगामा किया था और कश्मीरी छात्र की गिरफ्तार की मांग की थी. हालांकि इस तरह का मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने कश्मीरी छात्र को निष्कासित कर दिया था.

पढ़ें: घर में चल रही थी मेजर की शादी की तैयारी, तभी आई शहादत की खबर

undefined

वहीं कश्मीरी छात्र की देश विरोधी गतिविधियों को देखते हुए राकेश कुमार भाटिया नाम के व्यक्ति ने छात्र के खिलाफ प्रेम नगर थाने में लिखित तहरीर दी थी. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान शनिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी छात्र जोगीवाला में छुपा हुआ है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
प्रेम नगर थाना प्रभारी नरेंद्र गहलोत ने बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ समाज में विभिन्न वर्गों के मध्य शत्रुता, घृणा या वैमनस्य पैदा करने सम्बंधी कथन प्रसारित करने के संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

देहरादून: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कश्मीरी छात्र को प्रेम नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छात्र को देहरादून के जोगीवाली से गिरफ्तार किया गया है. इस विवाद के बाद से छात्र फरार चल रहा था.

बता दें कि गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसे लेकर देशभर में शोक और गुस्सा था, लेकिन इसी बीच देहरादून के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र ने पुलवामा हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो वायरल हो गई थी.

वायरल मैसेज के सामने आने के बाद हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के सामने हंगामा किया था और कश्मीरी छात्र की गिरफ्तार की मांग की थी. हालांकि इस तरह का मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने कश्मीरी छात्र को निष्कासित कर दिया था.

पढ़ें: घर में चल रही थी मेजर की शादी की तैयारी, तभी आई शहादत की खबर

undefined

वहीं कश्मीरी छात्र की देश विरोधी गतिविधियों को देखते हुए राकेश कुमार भाटिया नाम के व्यक्ति ने छात्र के खिलाफ प्रेम नगर थाने में लिखित तहरीर दी थी. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान शनिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी छात्र जोगीवाला में छुपा हुआ है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
प्रेम नगर थाना प्रभारी नरेंद्र गहलोत ने बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ समाज में विभिन्न वर्गों के मध्य शत्रुता, घृणा या वैमनस्य पैदा करने सम्बंधी कथन प्रसारित करने के संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

Pls अपडेट विसुअल  गिरफ्तार आरोपी

On Sat, 16 Feb 2019, 9:49 pm PARMJEET SINGH LAMBA <parmjeetsingh.lamba@etvbharat.com wrote:
पुलवामा में शहीद हुए जवानों पर आपत्तिजनक व देश विरोधी संदेश वायरल करने वाले कश्मीरी छात्र को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल-

देहरादून -थाना प्रेम नगर क्षेत्र के नंदा चौकी स्थित सुभारती मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले प्रथम वर्ष के कश्मीरी छात्र केसर राशिद पुत्र हाजी अब्दुल रशीद द्वारा पुलवामा कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को अपमानित करने व आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया में संदेश पोस्ट करने मामले सहित सांप्रदायिक धार्मिक भावनाओं को भड़काने के तहत पुलिस ने शनिवार सुभारती मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले फ़रार छात्र को केसर राशिद को शनिवार गिरफ्तार कर देर सेे शाम कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायायिक में जेल भेज दिया गया हैं।

वही इस मामलें पर प्रेमनगर थाना प्रभारी नरेंद्र गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि, 14 फरवरी कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी घटना पर सुभारती मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एक कश्मीरी छात्र द्वारा देश विरोधी गतिविधियों के चलते शुक्रवार राकेश कुमार भाटिया पुत्र हरिचंद भाटिया निवासी विंग नंबर 3, प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेम नगर में लिखित तहरीर दी की सुभारती मेडिकल कॉलेज,  प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले एक छात्र केसर राशिद पुत्र हाजी अब्दुल रशीद  के द्वारा 14 फ़रवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को अपमानित करने व समाज मे सांप्रदायिक तनाव और धार्मिक उन्माद पैदा करने के उद्देश्य से व्हाट्सएप और फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई।  शिकायतकर्ता की लिखित तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में  आरोपी छात्र के खिलाफ समाज में विभिन्न वर्गों के मध्य शत्रुता, घृणा या वैमनस्य पैदा  करने सम्बंधी कथन प्रसारित करने के संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक केशर राशिद को गिरफ्तार किया गया, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.