ETV Bharat / state

उत्तराखंड की महिलाओं को सीएम धामी की सौगात, कल करवा चौथ पर्व पर रहेगा अवकाश - करवा चौथ कब है

Karva Chauth Holiday in Uttarakhand एक नवंबर यानी कल करवा चौथ का पर्व है. करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए खास माना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. ऐसे में इस बार धामी सरकार ने नौकरी पेशा करने वाली महिलाओं के लिए छुट्टी की घोषणा की है.

Karva Chauth Holiday in Uttarakhand
उत्तराखंड में करवा चौथ की छुट्टी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 2:55 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 3:24 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करवा चौथ को लेकर महिलाओं को खास सौगात दी है. सीएम धामी ने कल यानी बुधवार को करवा चौथ का अवकाश घोषित किया है. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को करवा चौथ पर्व की शुभकामनाएं दी है. उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, महासचिव राकेश जोशी, उपाध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली समेत अन्य ने करवा चौथ पर अवकाश घोषित करने पर सीएम धामी का आभार जताया है.

कल महिलाओं के लिए रहेगा अवकाशः बता दें कि 1 नवंबर यानी कल करवा चौथ पर्व के मौके पर उत्तराखंड के अधीन शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिलाओं के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. ऐसे में नौकरी पेशा करने वाली महिलाओं के लिए कल अवकाश रहेगा. सीएम धामी के इस घोषणा के बाद सूबे की महिलाएं में खुशी का माहौल है.

Karva Chauth Holiday in Uttarakhand
उत्तराखंड में करवा चौथ पर अवकाश की घोषणा

करवा चौथ पर महिलाएं रखती हैं निर्जला उपवासः हिंदू पंचांग के मुताबिक, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं. सोलह श्रृंगार में सजकर महिलाएं चांद का दीदार करती हैं, फिर अर्घ्य देकर अपना उपवास तोड़ती हैं. इस दौरान महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं.

Karva Chauth Holiday in Uttarakhand
सचिवालय संघ ने जताया आभार

महिलाओं में दिख रहा उत्साहः मान्यता है कि करवा चौथ पर व्रत रखने और माता पार्वती की आराधना करने से अखंड सौभाग्यवती का वरदान मिलता है. करवा चौथ पर्व हिंदू धर्म में अहम महत्व रखता है. यह त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. वहीं, प्रदेश के विभिन्न जगहों पर करवा चौथ को लेकर बाजार में चहल पहल देखी जा रही है. महिलाएं सजने संवरने और शॉपिंग करने बाजार पहुंच रही हैं.
ये भी पढ़ेंः करवा चौथ को लेकर जानिए मुहूर्त और चंद्र दर्शन का सही समय

देहरादूनः उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करवा चौथ को लेकर महिलाओं को खास सौगात दी है. सीएम धामी ने कल यानी बुधवार को करवा चौथ का अवकाश घोषित किया है. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को करवा चौथ पर्व की शुभकामनाएं दी है. उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, महासचिव राकेश जोशी, उपाध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली समेत अन्य ने करवा चौथ पर अवकाश घोषित करने पर सीएम धामी का आभार जताया है.

कल महिलाओं के लिए रहेगा अवकाशः बता दें कि 1 नवंबर यानी कल करवा चौथ पर्व के मौके पर उत्तराखंड के अधीन शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिलाओं के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. ऐसे में नौकरी पेशा करने वाली महिलाओं के लिए कल अवकाश रहेगा. सीएम धामी के इस घोषणा के बाद सूबे की महिलाएं में खुशी का माहौल है.

Karva Chauth Holiday in Uttarakhand
उत्तराखंड में करवा चौथ पर अवकाश की घोषणा

करवा चौथ पर महिलाएं रखती हैं निर्जला उपवासः हिंदू पंचांग के मुताबिक, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं. सोलह श्रृंगार में सजकर महिलाएं चांद का दीदार करती हैं, फिर अर्घ्य देकर अपना उपवास तोड़ती हैं. इस दौरान महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं.

Karva Chauth Holiday in Uttarakhand
सचिवालय संघ ने जताया आभार

महिलाओं में दिख रहा उत्साहः मान्यता है कि करवा चौथ पर व्रत रखने और माता पार्वती की आराधना करने से अखंड सौभाग्यवती का वरदान मिलता है. करवा चौथ पर्व हिंदू धर्म में अहम महत्व रखता है. यह त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. वहीं, प्रदेश के विभिन्न जगहों पर करवा चौथ को लेकर बाजार में चहल पहल देखी जा रही है. महिलाएं सजने संवरने और शॉपिंग करने बाजार पहुंच रही हैं.
ये भी पढ़ेंः करवा चौथ को लेकर जानिए मुहूर्त और चंद्र दर्शन का सही समय

Last Updated : Oct 31, 2023, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.