ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद फिर से लागू हुई साप्ताहिक बंदी, कार्तिक पूर्णिमा का स्नान स्थगित

राजधानी देहरादून में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आज उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम से की मुलाकात. जिसमें उन्होंने साप्ताहिक बंदी लागू करने की बात कही. वहीं , कोरोना के मामलों को देखते हुए हरिद्वार में भी एक बार फिर से साप्ताहिक बंदी लागू कर दी गई है.

-rising-cases-of-corona
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद हरिद्वार में फिर से लागू हुई साप्ताहिक बंदी
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 7:54 PM IST

देहरादून/हरिद्वार/रामनगर: प्रदेश में हर बीतते दिन के साथ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 72 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम एहतियात बरत रहा है. जिसमें सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर तमाम नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. बावजूद इसके कोरोना प्रदेश में लगातार पैर पसारता जा रहा है. आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना को लेकर क्या खबरे सामने आई, आइये एक नजर डालते हैं.

उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम से की मुलाकात

देहरादून में आज उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने जिला अधिकारी देहरादून डॉ.आशीष कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात की. जिसमें एक बार फिर राजधानी देहरादून में सख्ती के साथ हर रविवार को साप्ताहिक बंदी लागू करने की बात कही गई. जिस पर जिलाधिकारी देहरादून ने स्थानीय व्यापारियों को साप्ताहिक बंदी के लिए आश्वस्त किया.

देहरादून में साप्ताहिक बंदी का डीएम ने लिया संज्ञान

देहरादून में साप्ताहिक बंदी का डीएम ने लिया संज्ञान

राजधानी देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिला प्रशासन ने साप्ताहिक बंदी के दौरान बाजार खुले रहने का संज्ञान लिया है. बता दें कि लॉकडाउन के बाद जिला प्रशासन ने देहरादून जिले में बाजारों के साप्ताहिक बंदी के दिन तय किए थे. मगर अब सभी दिन बाजार खुल रहे हैं. जिसका संज्ञान देहरादून के जिलाधिकारी ने लिया है. जिलाअधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि यदि साप्ताहिक बंदी के दौरान आवश्यक सेवाओं से हटकर कोई दुकान खुली पाई जाती है तो उस पर एपिडेमिक एक्ट और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

-rising-cases-of-corona
देहरादून में साप्ताहिक बंदी का डीएम ने लिया संज्ञान

अति आवश्यक सेवाओं को ही मिलेगी छूट

जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा साप्ताहिक बंदी के दिनों में अति आवश्यक सेवाओं जैसे फल-सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप, गैस सर्विसेज तथा दवाइयों की दुकानों को ही खोले जाने की छूट है.

देहरादून बॉर्डर पर पांच दिन पहले ही शुरू कर दी गई कोरोना टेस्टिंग

दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने देहरादून बॉर्डर पर पांच दिन पहले से दिल्ली और एनसीआर आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट शुरू कर दी है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट भी पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए एक एक टीम लगा दी गई है. आईएसबीटी और एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों के भी दोबारा से कोरोना टेस्ट शुरू कर दिए गए हैं.साथ ही बार्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया भी चल रही है.

आज आशारोड़ी चेक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश से आए दूल्हे की भी पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद ही दूल्हे को एंट्री दी गई. सीओ सदर ने कहा कि दिल्ली और एनसीआर से आने वाले हर शख्स की जांच की जाये. अगर कोई पॉजिटिव मिलता है तो उसे वहीं से वापस भेज दिया जाए.

हरिद्वार में फिर से साप्ताहिक बंदी

हरिद्वार जिला प्रशासन त्यौहारी सीजन समाप्त होने के बाद एक बार फिर से जिले में साप्ताहिक बंदी शुरू करने जा रहा है. हरिद्वार के जागरूक व्यापारियों ने बिना शासनादेश हुए ही आज बुधवार को अपनी दुकानें बंद रखी. बता दें कि त्यौहारी सीजन समाप्त होने के बाद एक बार फिर से हरिद्वार समेत पूरे राज्य में कोरोना के मामले बढ़े हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद है. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया की हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर फिर से यात्रियों की सेंपलिंग शुरू की जा चुकी है. अभी फिलहाल हरिद्वार जिले में लगभग तीन हजार से ज्यादा सैंपल प्रतिदिन लिए जा रहे हैं.

कार्तिक पूर्णिमा का स्नान स्थगित

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने 30 तारीख को पड़ने वाले कार्तिक पूर्णिमा के स्नान को स्थगित करने का आदेश दिया है. साथ ही कहा गया है कि जो भी इसका पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ आपदा प्रबंधक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल से भारी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं.

-rising-cases-of-corona
कार्तिक पूर्णिमा का स्नान स्थगित

रामनगर में आईआरटी गठित

रामनगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने आईआरटी (incident response team) गठित की है. ये टीम बिना मास्क के घूमने वालों और नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर नजर रखेगी. इसके साथ ही टीम लोगों की टेस्टिंग भी करेगी. उपजिलाधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उल्लंघन करने वाले व्यक्ति का चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने प्रशासन का सहयोग करने व सरकार के नियमों का पालन करने की अपील की है.

रामनगर में आईआरटी गठित

देहरादून/हरिद्वार/रामनगर: प्रदेश में हर बीतते दिन के साथ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 72 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम एहतियात बरत रहा है. जिसमें सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर तमाम नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. बावजूद इसके कोरोना प्रदेश में लगातार पैर पसारता जा रहा है. आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना को लेकर क्या खबरे सामने आई, आइये एक नजर डालते हैं.

उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम से की मुलाकात

देहरादून में आज उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने जिला अधिकारी देहरादून डॉ.आशीष कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात की. जिसमें एक बार फिर राजधानी देहरादून में सख्ती के साथ हर रविवार को साप्ताहिक बंदी लागू करने की बात कही गई. जिस पर जिलाधिकारी देहरादून ने स्थानीय व्यापारियों को साप्ताहिक बंदी के लिए आश्वस्त किया.

देहरादून में साप्ताहिक बंदी का डीएम ने लिया संज्ञान

देहरादून में साप्ताहिक बंदी का डीएम ने लिया संज्ञान

राजधानी देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिला प्रशासन ने साप्ताहिक बंदी के दौरान बाजार खुले रहने का संज्ञान लिया है. बता दें कि लॉकडाउन के बाद जिला प्रशासन ने देहरादून जिले में बाजारों के साप्ताहिक बंदी के दिन तय किए थे. मगर अब सभी दिन बाजार खुल रहे हैं. जिसका संज्ञान देहरादून के जिलाधिकारी ने लिया है. जिलाअधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि यदि साप्ताहिक बंदी के दौरान आवश्यक सेवाओं से हटकर कोई दुकान खुली पाई जाती है तो उस पर एपिडेमिक एक्ट और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

-rising-cases-of-corona
देहरादून में साप्ताहिक बंदी का डीएम ने लिया संज्ञान

अति आवश्यक सेवाओं को ही मिलेगी छूट

जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा साप्ताहिक बंदी के दिनों में अति आवश्यक सेवाओं जैसे फल-सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप, गैस सर्विसेज तथा दवाइयों की दुकानों को ही खोले जाने की छूट है.

देहरादून बॉर्डर पर पांच दिन पहले ही शुरू कर दी गई कोरोना टेस्टिंग

दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने देहरादून बॉर्डर पर पांच दिन पहले से दिल्ली और एनसीआर आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट शुरू कर दी है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट भी पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए एक एक टीम लगा दी गई है. आईएसबीटी और एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों के भी दोबारा से कोरोना टेस्ट शुरू कर दिए गए हैं.साथ ही बार्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया भी चल रही है.

आज आशारोड़ी चेक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश से आए दूल्हे की भी पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद ही दूल्हे को एंट्री दी गई. सीओ सदर ने कहा कि दिल्ली और एनसीआर से आने वाले हर शख्स की जांच की जाये. अगर कोई पॉजिटिव मिलता है तो उसे वहीं से वापस भेज दिया जाए.

हरिद्वार में फिर से साप्ताहिक बंदी

हरिद्वार जिला प्रशासन त्यौहारी सीजन समाप्त होने के बाद एक बार फिर से जिले में साप्ताहिक बंदी शुरू करने जा रहा है. हरिद्वार के जागरूक व्यापारियों ने बिना शासनादेश हुए ही आज बुधवार को अपनी दुकानें बंद रखी. बता दें कि त्यौहारी सीजन समाप्त होने के बाद एक बार फिर से हरिद्वार समेत पूरे राज्य में कोरोना के मामले बढ़े हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद है. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया की हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर फिर से यात्रियों की सेंपलिंग शुरू की जा चुकी है. अभी फिलहाल हरिद्वार जिले में लगभग तीन हजार से ज्यादा सैंपल प्रतिदिन लिए जा रहे हैं.

कार्तिक पूर्णिमा का स्नान स्थगित

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने 30 तारीख को पड़ने वाले कार्तिक पूर्णिमा के स्नान को स्थगित करने का आदेश दिया है. साथ ही कहा गया है कि जो भी इसका पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ आपदा प्रबंधक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल से भारी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं.

-rising-cases-of-corona
कार्तिक पूर्णिमा का स्नान स्थगित

रामनगर में आईआरटी गठित

रामनगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने आईआरटी (incident response team) गठित की है. ये टीम बिना मास्क के घूमने वालों और नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर नजर रखेगी. इसके साथ ही टीम लोगों की टेस्टिंग भी करेगी. उपजिलाधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उल्लंघन करने वाले व्यक्ति का चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने प्रशासन का सहयोग करने व सरकार के नियमों का पालन करने की अपील की है.

रामनगर में आईआरटी गठित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.