देहरादून: नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा आगामी 17 अप्रैल को राजीव भवन में पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं. उनके पदभार ग्रहण कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसी कड़ी में सभी जिला और शहर मुख्यालयों में स्वागत समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक की गई.
कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भव्य स्वागत का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए सभी जिला और शहर कांग्रेस कमेटी को बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं कांग्रेस जनों ने नए प्रदेश अध्यक्ष के भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी परिपेक्ष में महानगर देहरादून के समस्त पदाधिकारियों ने एक बैठक की, जिसमें स्वागत समारोह को लेकर चर्चा की गई.
पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद करण मेहरा का पहला इंटरव्यू, बोले- संगठन को बनाएंगे मजबूत
कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रही हैं, उन्होंने बताया कि इस दिन प्रदेशभर से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस जनों ने विश्वास जताया है कि नए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करने को तत्पर है.
वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. देवेंद्र यादव कल कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के पदभार कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. पार्टी के प्रदेश प्रभारी कल 12:00 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचेंगे, उसके बाद करण माहरा के पदभार कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी 18 अप्रैल को नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के विधानसभा कक्ष में उनके पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भी भाग शामिल होंगे.