देहरादून : आपने लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस की सख्ती के कई मामले देखे होंगे. कहीं पुलिस को लॉकडाउन का नियम तोड़ने वालों को मुर्गा बनाते देखा होगा तो कहीं पिटाई करते देखा होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में नजारा ही कुछ और ही है.
कानपुर में पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वालों को लाइन में खड़ा कर उनकी मंत्रोच्चारण के साथ आरती उतार रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की आरती उतारने के बाद पुलिस उन्हें प्रसाद भी बांट रही है.
यह भी पढ़ें-रुड़की: हरिपुर टोंगिया गांव की दर्द भरी दास्तां भी सुन लो सरकार
आरती उतार रहे दारोगा ने कैमरे पर बोलने से मना कर दिया. कैमरा बंद होने पर उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे देश में लॉकडाउन का पालन करवाने में कड़ाई कर रही है. लोगों को सजा भी दे रही है. इसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं, जिस वजह से हमने ये तरकीब निकाली.