देहरादून: लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय ने विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों के शवों को वापस लाने की अनुमति दे दी है. विदेशों से वापस भारत लाए गए शवों की सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक कड़ी जांच की जाएगी और उसके बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं गृह मंत्रालय के नए आदेश से कमलेश के परिजनों में अपने बेटे की अंतिम झलक पाने की उम्मीद एक बार फिर कायम हुई है.
गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद ETV BHARAT से खास बातचीत में कमलेश के चचेरे भाई विमलेश ने भारत सरकार, त्रिवेंद्र सरकार और ईटीवी भारत का आभार जताया है. विमलेश के मुताबिक, कमलेश के शव को भारत लाने के संबंध में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. जिसपर कोर्ट ने सरकार ने जल्द ही एडवायजरी जारी कर फैसला लेने को कहा है.
ये भी पढ़ें: CORONA: उत्तराखंड को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने लिए 4 बड़े फैसले, 9 पहाड़ी जिलों के अस्पतालों में देखे जाएंगे मरीज
टिहरी के सेमवाल गांव निवासी कमलेश दुबई में काम करते थे. बीते 16 अप्रैल को हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत होना बताया गया है. सरकार से लाख मिन्नतें करने के बाद बेहद मुश्किल से कमलेश के शव को भारत लाया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से भारत सरकार ने शव को दोबारा वापस दुबई भेज दिया था.
-
MHA clarifies that immigration functions in respect of arrival of mortal remains of Indian nationals/OCI cardholders are permitted subject to strict adherence to guidelines issued by Ministries&Govt. depts related with management of #COVID19...: Ministry of Home Affairs (1/2) pic.twitter.com/W87qHiZRrJ
— ANI (@ANI) April 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">MHA clarifies that immigration functions in respect of arrival of mortal remains of Indian nationals/OCI cardholders are permitted subject to strict adherence to guidelines issued by Ministries&Govt. depts related with management of #COVID19...: Ministry of Home Affairs (1/2) pic.twitter.com/W87qHiZRrJ
— ANI (@ANI) April 25, 2020MHA clarifies that immigration functions in respect of arrival of mortal remains of Indian nationals/OCI cardholders are permitted subject to strict adherence to guidelines issued by Ministries&Govt. depts related with management of #COVID19...: Ministry of Home Affairs (1/2) pic.twitter.com/W87qHiZRrJ
— ANI (@ANI) April 25, 2020
कमलेश की मौत हुए 10 दिन बीत गए हैं और उसका शव अपनी देश की मिट्टी में मिलने का इंतजार कर रहा है. कमलेश के मां-पिता अपने लाल की एक झलक पाने को बेताब हैं.