विकासनगरः कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ पहाड़ी से आए दिन भूस्खलन आने से मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं. ऐसे में किसानों की नकदी फसलों से भरे वाहनों को सड़क पर घंटों जाम खुलने का इंतजार करना पड़ता है. बीती देर रात भी सड़क पर भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हो गया. जिसमें दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब सात घंटे की मेहनत के बाद पीडब्ल्यूडी ने चार जेसीबी मशीनों की मदद से मार्ग खोला गया.
मिली जानकारी के अनुसार, बीती देर रात से हो रही लगातार बारिश के चलते कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ पहाड़ी से भूस्खलन हो गया. जिससे सड़क पर भारी मलबा आ गया. ऐसे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान पहाड़ों से मैदान की ओर जा रहे नकदी फसलों से भरे वाहन भी मार्ग पर घंटों फंसे रहें. करीब सात घंटे तक लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी दो जेसीबी मशीन व दो डोजर लगाकर मार्ग से मलबा हटाते रहे.
पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: देर रात बादल फटने से सिरवाड़ी गांव में भारी तबाही, कई मकान क्षतिग्रस्त
7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग से मलबा हटाया गया और आम लोगों के लिए मार्ग को खोला गया. इस दौरान यातायात को व्यवस्थित करने के लिए कालसी थाना और होमगार्ड के जवान मौजूद रहे.