विकासनगरः कालसी-चकराता मोटर मार्ग मलबा और बोल्डर आने से बाधित हो गया. जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. फिलहाल, कैंटबोर्ड की ओर से सड़क पर गिरे पेड़ को हटा दिया है, लेकिन अभी तक लोनिवि की मशीनरी मौके पर नहीं पहुंच पाई है. जिससे लोगों में रोष है.
जानकारी के मुताबिक, कालसी-चकराता मोटर मार्ग चकराता के पास पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गया. मलबे के साथ मार्ग पर भारी भरकम पेड़ भी आकर गिरा. जिसे कैंटबोर्ड के लोगों ने हटाया. मौके पर मौजूद सड़क बंद होने की सूचना लोक निर्माण विभाग साहिया को दी, लेकिन लोनिवि की जेसीबी मशीन और कर्मचारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंच पाए हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कम हुई मॉनसून की रफ्तार, लेकिन अभी भी 38 छोटे-बड़े मार्ग बंद
वहीं, लोक निर्माण विभाग साहिया के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि जेसीबी मशीन को मौके पर भेज दिया गया है. जेसीबी मशीन के पंहुचते ही मार्ग से मलबा हटाकर यातायात सुचारू कर दिया जाएगा. उधर, मौके पर कर्मचारियों के न पहुंचने पर लोगों में विभाग के खिलाफ काफी रोष भी देखा गया. उन्होंने जल्द से जल्द मार्ग से मलबा हटाने की मांग की है, जिससे वो समय पर अपने गंतव्यों तक पहुंच सके.