विकासनगर : कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के कारण देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके कारण विभिन्न क्षेत्रों से आए मजदूर यहां फंसे हुए हैं. कालसी ब्लॉक प्रमुख की टीम विभिन्न जगहों पर पहुंचकर मजदूरों को राशन और सैनेटाइजर वितरित कर रही है.
तहसील प्रशासन, थाना कालसी और ब्लाक प्रमुख मठोर सिंह चौहान के नेतृत्व में कालसी इंटर कॉलेज में मजदूरों के लिए शिविर लगाया गया है. इस शिविर में लगभग 30 से 34 मजदूरों को पिछले 20 दिनों से लगातार राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही विद्यालय परिसर में मनोरंजन के लिए टेलीविजन की व्यवस्था भी की गई है.
पढ़ें: नैनीतालः जमातियों के संपर्क में आए 41 लोग हुए डिस्चार्ज
कालसी ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह का कहना है कि मजदूरों को भूखा नहीं सोने देंगे. इसके लिए कालसी इंटर कॉलेज में खाने व सोने की व्यवस्था की है. जहां कि स्थानीय प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रही है. वहीं, कालसी थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि राहत शिविर में 30 लोग ठहरे हुए हैं. जो की हरिद्वार, सहारनपुर, बिजनौर के हैं. उनका लगातार दोनों समय खाने पीने का ध्यान रख रहे हैं.