ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव: BJP प्रत्याशी कल्पना सैनी आज करेंगी नामांकन

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार डॉ कल्पना सैनी मंगलवार 31 मई दोपहर 2 बजे विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल करेंगी. पार्टी के कई दिग्गज उनके साथ मौजूद रहेंगे. नामांकन से पहले कल्पना सैनी रोड शो भी करेंगी. उनका चुनाव तय माना जा रहा है.

Rajya Sabha elections in Uttarakhand
कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सैनी
author img

By

Published : May 30, 2022, 7:54 PM IST

Updated : May 31, 2022, 12:01 AM IST

देहरादून: राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी 31 मई को नामांकन दाखिल करेंगी. इससे पहले पार्टी मुख्यालय से विधानसभा तक पार्टी कार्यकर्ता जुलूस निकालेंगे. जुलूस निकालने के बाद वह अपना नामांकन पर्चा भरेंगी. कल्पना सैनी का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. डॉ कल्पना सैनी के प्रतिनिधि ने नामांकन पत्र भी खरीद लिया है.

भाजपा के नेताओं ने बताया कि दोपहर दो बजे विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी नामांकन करेंगी. गढ़वाल मंडल के सभी विधायकों को दून पहुंचने के लिए कहा गया है. दोपहर 12 बजे पार्टी प्रत्याशी, विधायक और कार्यकर्ता बलवीर रोड स्थित मुख्यालय पहुंचेंगे. यहां नामांकन पत्र भराने की सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी.

BJP प्रत्याशी कल्पना सैनी करेंगी नामांकन.

पढ़ें- चंपावत उपचुनावः CM धामी का डोर टू डोर कैंपेन, बाइक चलाकर पहुंचे बनबसा से टनकपुर
इसके बाद कार्यकर्ता जुलूस का शक्ल में विधानसभा पहुंचेंगे. जहां डॉ कल्पना सैनी रिटर्निंग अफसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. राज्यसभा के लिए 10 जून को मतदान की तिथि निर्धारित है. यदि अन्य कोई नामांकन नहीं दाखिल नहीं करता तो चुनाव निर्विरोध होना तय है.

विधानसभा, सचिवालय ने राज्यसभा की चुनाव तैयारियां तेज कर दी हैं. विस सचिव और रिटर्निंग अधिकारी मुकेश सिंघल ने बताया कि अभी सिर्फ भाजपा प्रत्याशी की तरफ से नामांकन पत्र खरीदा गया है. 31 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक ही नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी.

देहरादून: राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी 31 मई को नामांकन दाखिल करेंगी. इससे पहले पार्टी मुख्यालय से विधानसभा तक पार्टी कार्यकर्ता जुलूस निकालेंगे. जुलूस निकालने के बाद वह अपना नामांकन पर्चा भरेंगी. कल्पना सैनी का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. डॉ कल्पना सैनी के प्रतिनिधि ने नामांकन पत्र भी खरीद लिया है.

भाजपा के नेताओं ने बताया कि दोपहर दो बजे विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी नामांकन करेंगी. गढ़वाल मंडल के सभी विधायकों को दून पहुंचने के लिए कहा गया है. दोपहर 12 बजे पार्टी प्रत्याशी, विधायक और कार्यकर्ता बलवीर रोड स्थित मुख्यालय पहुंचेंगे. यहां नामांकन पत्र भराने की सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी.

BJP प्रत्याशी कल्पना सैनी करेंगी नामांकन.

पढ़ें- चंपावत उपचुनावः CM धामी का डोर टू डोर कैंपेन, बाइक चलाकर पहुंचे बनबसा से टनकपुर
इसके बाद कार्यकर्ता जुलूस का शक्ल में विधानसभा पहुंचेंगे. जहां डॉ कल्पना सैनी रिटर्निंग अफसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. राज्यसभा के लिए 10 जून को मतदान की तिथि निर्धारित है. यदि अन्य कोई नामांकन नहीं दाखिल नहीं करता तो चुनाव निर्विरोध होना तय है.

विधानसभा, सचिवालय ने राज्यसभा की चुनाव तैयारियां तेज कर दी हैं. विस सचिव और रिटर्निंग अधिकारी मुकेश सिंघल ने बताया कि अभी सिर्फ भाजपा प्रत्याशी की तरफ से नामांकन पत्र खरीदा गया है. 31 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक ही नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी.

Last Updated : May 31, 2022, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.