देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पौंधा में पीजी में रहने वाले छात्र ने आज दोपहर पीजी के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पीजी संचालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की. जिसमें पुलिस को मौके पर किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. जिसके बाद अब पुलिस आत्महत्या के करणों की जांच कर रही है.
बता दें 22 वर्षीय शुभम गुप्ता निवासी जिला पूर्वी सिंह भूमि झारखंड से यूपीएससी (Union Public Service Commission) की तैयारी के लिए देहरादून के रिलैक्सो पीजी ग्राम पौंधा में रह रहा था. आज दोपहर जब शुभम का कमरा नहीं खुला तो पीजी संचालक विक्रांत शर्मा को कुछ खटका लगा. उन्होंने कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो शुभम पंखे से चादर में लटका दिखा. जिसके बाद पीजी संचालक ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें- कर्नल कोठियाल ने BJP को बताया CM पैदा करने की फैक्ट्री, मुख्यमंत्रियों को लेकर कही ये बात
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शुभम को नीचे उतारा. जिसके बाद कमरे की जांच पड़ताल की गई, लेकिन मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया.
पढ़ें- पिथौरागढ़ पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, DRDO गेस्ट हाउस में अधिकारियों संग कर रहे बैठक
थाना प्रेमनगर प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि शिवम के परिजनों को घटना का सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच भी कर रही है.