डोइवाला: फतेहपुर टांडा क्षेत्र की जीवनवाला ग्राम सभा के लोगों के लिए खनन से भरे वाहनों की आवाजाही परेशानी का सबब बनी हुई है. मार्ग में मिट्टी और वाहनों के दिन-रात निकलने की वजह से धूल उड़ रही है. इस धूल की वजह से लोगों का खाना-पीना दूभर हो गया है. ग्रामीणों ने इस बारे में कई बार शासन-प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.
पढ़ें- काशीपुर: पहले होटल में रूम कराया बुक, फिर बैंक कैशियर ने खुद को मारी गोली
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इस बारे में कई बार शासन-प्रशासन को अवगत कराया है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला और न ही रोड पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने ट्रकों को रोककर प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों का कहना है कि धूल की वजह से बच्चे ओर बूढ़े लोग बीमार होने लगे हैं. वहीं, पशुओं का चारा भी इस धूल की वजह से खराब हो रहा है. चारे को पशु खा नहीं रहे हैं.
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द इस धूल का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.