देहरादून: नया गांव चौकी में तैनात आईआरबी सेकेंड बटालियन की महिला कॉन्स्टेबल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें मृतका ने आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मृतका की पहचान कुमारी प्रियंका गुड़ियाल (32 वर्ष) पुत्री स्वर्गीय सूरत सिंह के रूप में हुई है, जो ग्राम झिवरहेड़ी, पोस्ट कारबारी, थाना पटेलनगर की रहने वाली थी. वहीं, मृतिका महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका गुड़ियाल का भाई आशीष गुड़ियाल टिहरी गढ़वाल में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात है.
ये भी पढ़ें: दारोगा की नाबालिग बेटी का संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
थाना पटेलनगर को सूचना मिली कि कारबारी क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि प्रियंका वर्तमान में आईआरबी सेकेंड बटालियन में महिला कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थी. आज उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस शव का पंचानामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.