देहरादून: तीन दिसंबर को रिटायर्ड शिक्षिका विमला जसोला कारगी के पास दुर्गा मंदिर में दर्शन करने गई थीं. बाहर निकलते समय बाइक सवार ने उन्हें रोक लिया. खुद को पुलिस वाला बताकर चेकिंग की बात कही. महिला को लूट का डर दिखाकर जेवर अखबार के पैकेट में रखने को कहा. विमला जसोला ने जेवर अखबार के पैकेट में रख लिये थे. इसके बाद आरोपी प्लास्टिक की चेन देकर फरार हो गया था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के तरीके से यह साफ हो गया था कि इसमें ईरानी गैंग का हाथ है. चूंकि, पहले भी इस तरह के आरोपियों को पकड़ा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: सर्च इंजन पर फर्जी कस्टमर केयर नंबरों की भरमार, आप ऐसे रहें सावधान
ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे रूट पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी. फिर आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस टीम महाराष्ट्र तक जा पहुंची. आरोपी को मुंबई के अंधेरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी सिटी ने बताया कि मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई थी. मंगलवार को उसकी ट्रांजिट रिमांड के लिए प्रार्थनापत्र दाखिल किया गया था. इसे वहां की अदालत ने मंजूर कर लिया. लिहाजा पुलिस उसे बुधवार तक दून लेकर पहुंच जाएगी.