ETV Bharat / state

अच्छी खबर: दून अस्पताल में 28 जून से भर्ती होंगे सामान्य मरीज - मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. केसी पंत

प्रदेश में कोरोना के केस कम होने के बाद दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय ने अहम फैसला लिया है. अब आगामी 28 जून से अस्पताल में सामान्य मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

Government Doon Medical College
Government Doon Medical College
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 7:04 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 8:36 AM IST

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के बाद दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय ( Doon Medical College) में सामान्य मरीजों के लिए सभी सेवाएं बहाल कर दी हैं. आगामी सोमवार से सामान्य मरीजों के लिए आईपीडी भी शुरू कर दी जाएगी. दून मेडिकल कॉलेज के पीआरओ महेंद्र भंडारी ने बताया कि सभी एचओडी से वार्ता करने के बाद आगामी 28 जून से अस्पताल में सामान्य मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

बता दें, वर्तमान में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा था लेकिन संक्रमण की गति कम होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने यह फैसला लिया है. ऐसे में फिर से सामान्य मरीजों के लिए पहले की तरह व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. ओपीडी (Outpatient Department) शुरू करने के बाद अब अस्पताल प्रबंधन सामान्य आईपीडी (Inpatient Department) शुरू करने की तैयारी में है.

दून अस्पताल में संचालित की जा रही ओपीडी करीब 2 सप्ताह से चल रही है. अब तक मरीजों को ओपीडी में दोपहर 12 बजे तक ही देखा जाता था, लेकिन यहां प्रत्येक दिन 350 से लेकर करीब 400 मरीज पहुंच रहे हैं.

पढ़ें- कुंभ कोरोना टेंस्टिंग फर्जीवाड़ा: शरद पंत की BJP नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल, हमलावर हुआ विपक्ष

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि मरीजों को संक्रमण से बचाने के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. इसके साथ ही अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. केसी पंत और सभी एचओडी से आख्या मांगी गई है. साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने ओपीडी ब्लॉक के निर्माणाधीन कार्य को पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. ताकि संक्रमण की दूसरी लहर के बीच मरीजों को अस्पताल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें.

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के बाद दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय ( Doon Medical College) में सामान्य मरीजों के लिए सभी सेवाएं बहाल कर दी हैं. आगामी सोमवार से सामान्य मरीजों के लिए आईपीडी भी शुरू कर दी जाएगी. दून मेडिकल कॉलेज के पीआरओ महेंद्र भंडारी ने बताया कि सभी एचओडी से वार्ता करने के बाद आगामी 28 जून से अस्पताल में सामान्य मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

बता दें, वर्तमान में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा था लेकिन संक्रमण की गति कम होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने यह फैसला लिया है. ऐसे में फिर से सामान्य मरीजों के लिए पहले की तरह व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. ओपीडी (Outpatient Department) शुरू करने के बाद अब अस्पताल प्रबंधन सामान्य आईपीडी (Inpatient Department) शुरू करने की तैयारी में है.

दून अस्पताल में संचालित की जा रही ओपीडी करीब 2 सप्ताह से चल रही है. अब तक मरीजों को ओपीडी में दोपहर 12 बजे तक ही देखा जाता था, लेकिन यहां प्रत्येक दिन 350 से लेकर करीब 400 मरीज पहुंच रहे हैं.

पढ़ें- कुंभ कोरोना टेंस्टिंग फर्जीवाड़ा: शरद पंत की BJP नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल, हमलावर हुआ विपक्ष

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि मरीजों को संक्रमण से बचाने के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. इसके साथ ही अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. केसी पंत और सभी एचओडी से आख्या मांगी गई है. साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने ओपीडी ब्लॉक के निर्माणाधीन कार्य को पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. ताकि संक्रमण की दूसरी लहर के बीच मरीजों को अस्पताल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें.

Last Updated : Jun 25, 2021, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.