देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर देहरादून पुलिस को अभी तीन कंपनी पैरामिलिट्री उपलब्ध करा दी गई है. इसके अलावा 270 होमगार्ड भी दून पुलिस को उपलब्ध करवाये गये हैं. वहीं, 270 होमगार्ड मिलने के बाद चुनाव के दौरान जनपद के 10 इंटरस्टेट बैरियर आज से शुरू कर दिए गए हैं.
बता दें इंटरस्टेट बैरियर असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर कार्रवाई, अवैध शराब तस्करी की रोकथाम, अवैध असलहों की तस्करी रोकने, सीमावर्ती क्षेत्र मे आवागमन के रास्तों व नदियों में पैट्रोलिंग, अन्तर्राज्यीय सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों और व्यक्तियों को रोकने के लिए लगाए जाते हैं.
पढ़ें- उत्तरकाशी में हो रहा ट्राउट का उत्पादन, बारसू के काश्तकार को पहली बार दिए गए आईड एग
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आज से 10 इंटरस्टेट बैरियर को शुरू कर दिया गया है. इन पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है. बैरियर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने को लेकर भी आज या कल में टेंडर हो जाएगा. चुनाव के दौरान सभी बैरियर सुचारू रहेंगे. इसके अलावा बैरियर पर पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनाती रहेंगे.