ऋषिकेशः इन दिनों तीर्थनगरी ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव चल रहा है. इस योग महोत्सव में देश-विदेश के कई योग साधक हिस्सा ले रहे हैं. परमार्थ निकेतन आश्रम में आयोजित योग महोत्सव में विदेशी साधक भारत की प्राचीन योग विधाओं को सीख रहे हैं. वहीं, मंगलवार (5 मार्च) को फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी परमार्थ निकेतन पहुंचकर विदेशी योग साधकों को योग सिखाएंगी.
गौर हो कि बीते ऋषिकेश में एक मार्च से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव शुरू हो चुका है. ये महोत्सव आगामी सात मार्च तक चलेगा. इसका आयोजन गढ़वाल मंडल विकास निगम में किया जा रहा है. वहीं, परमार्थ निकेतन आश्रम में भी योग महोत्सव आयोजित किया गया है. परमार्थ निकेतन बीते 30 सालों से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन करता आ रहा है.
इस बार परमार्थ निकेतन में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में 70 देशों के 1100 से ज्यादा योग साधक योग की विधाओं को जानने के लिए पहुंचे हैं. महोत्सव में कई देशों के योगाचार्य भी योग की अलग-अलग विधाओं से विदेशियों को रूबरू करा रहे हैं. साथ ही रोजाना सुबह से शाम तक योग की अलग-अलग कक्षाएं आयोजित की जा रही है. यहां पर हठयोग, कुंडलिनी और नाड़ी योग जैसे कई प्राचीन योग विधाओं के बारे में बताया जा रहा है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
योग के प्रति विदेशियों का आकर्षण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में विदेशी लोग योग सीखने के लिए ऋषिकेश का रुख करते हैं. इस बार भी काफी संख्या में विदेशी लोग परमार्थ निकेतन पहुंचे हैं.