ETV Bharat / state

27 से 29 अक्टूबर तक होगा अंतरराष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव, 25 से भी अधिक कार्यक्रम होंगे आयोजित - उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद

International Science and Technology Festival अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव 27 से 29 अक्टूबर तक डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून में आयोजित किया जाएगा. महोत्सव में करीब 150 सरकारी, गैर सरकारी संस्थान प्रतिभाग कर रहे हैं.

DEHRAUDN
देहरादून
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 26, 2023, 8:39 PM IST

देहरादून: डीआईटी विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव का चौथा संस्करण 27 अक्टूबर से आयोजित होने जा रहा है. इस महोत्सव में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े करीब 25 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. महोत्सव को आयोजित करने का उद्देश्य साइंस को लेकर युवाओं में रुझान कम होने पर इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं को साइंस की तरफ आकर्षित है. महोत्सव में करीब 150 सरकारी, गैर सरकारी संस्थान प्रतिभाग कर रहे हैं.

डीआईटी विश्वविद्यालय में महोत्सव उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद और डीआईटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. इसमें ग्रीन एनर्जी, कृषि और प्रौद्योगिकी, ग्रामीण उद्यमिता और स्टार्टअप, शिक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे विषयों के कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा छात्रों के लिए विज्ञान, मैथ क्विज, मैजिक ऑफ ऑप्टिकल साइंस, वर्कशॉप, पोस्टर प्रतियोगिताएं, तीन दिवसीय विशाल प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी. इसमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं, स्टार्टअप के क्षेत्र में कार्य कर रही कंपनियों को आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः चेन्नई में CM धामी ने किया रोड शो, विभिन्न उद्योग समूहों के साथ किए दस हजार करोड़ के MoU साइन

यूकॉस्ट के ज्वाइंट डायरेक्टर डीपी उनियाल ने बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विज्ञान के प्रति छात्रों, शोधकर्ताओं को जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि महोत्सव में छात्र-छात्राओं को विज्ञान की नई टेक्नोलॉजी के प्रति अवगत कराया जाएगा. फेस्टिवल में रॉकेट साइंस के बारे में भी लोगों को बहुत कुछ सीखने और समझने के अवसर मिलेंगे. डीपी उनियाल का कहना है कि साइंस को लेकर युवाओं में रुझान कम हुआ है. ऐसे में इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं को साइंस की तरफ आकर्षित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में करीब 150 सरकारी, गैर सरकारी संस्थान प्रतिभाग कर रहे हैं. गौरतलब है कि देहरादून साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल का आयोजन हर साल यूकोस्ट की फ्लैगशिप में आयोजित होता आया है. जिसमें प्रमुख रूप से ओएनजीसी, भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, सीएसआईआर के अलावा यूसर्क और राज्य सरकार के अधीन आने वाले शिक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े सभी विभागों की संयुक्त रूप से सहभागिता रहती है.

देहरादून: डीआईटी विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी महोत्सव का चौथा संस्करण 27 अक्टूबर से आयोजित होने जा रहा है. इस महोत्सव में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े करीब 25 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. महोत्सव को आयोजित करने का उद्देश्य साइंस को लेकर युवाओं में रुझान कम होने पर इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं को साइंस की तरफ आकर्षित है. महोत्सव में करीब 150 सरकारी, गैर सरकारी संस्थान प्रतिभाग कर रहे हैं.

डीआईटी विश्वविद्यालय में महोत्सव उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद और डीआईटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. इसमें ग्रीन एनर्जी, कृषि और प्रौद्योगिकी, ग्रामीण उद्यमिता और स्टार्टअप, शिक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे विषयों के कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा छात्रों के लिए विज्ञान, मैथ क्विज, मैजिक ऑफ ऑप्टिकल साइंस, वर्कशॉप, पोस्टर प्रतियोगिताएं, तीन दिवसीय विशाल प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी. इसमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं, स्टार्टअप के क्षेत्र में कार्य कर रही कंपनियों को आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः चेन्नई में CM धामी ने किया रोड शो, विभिन्न उद्योग समूहों के साथ किए दस हजार करोड़ के MoU साइन

यूकॉस्ट के ज्वाइंट डायरेक्टर डीपी उनियाल ने बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विज्ञान के प्रति छात्रों, शोधकर्ताओं को जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि महोत्सव में छात्र-छात्राओं को विज्ञान की नई टेक्नोलॉजी के प्रति अवगत कराया जाएगा. फेस्टिवल में रॉकेट साइंस के बारे में भी लोगों को बहुत कुछ सीखने और समझने के अवसर मिलेंगे. डीपी उनियाल का कहना है कि साइंस को लेकर युवाओं में रुझान कम हुआ है. ऐसे में इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं को साइंस की तरफ आकर्षित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में करीब 150 सरकारी, गैर सरकारी संस्थान प्रतिभाग कर रहे हैं. गौरतलब है कि देहरादून साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल का आयोजन हर साल यूकोस्ट की फ्लैगशिप में आयोजित होता आया है. जिसमें प्रमुख रूप से ओएनजीसी, भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, सीएसआईआर के अलावा यूसर्क और राज्य सरकार के अधीन आने वाले शिक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े सभी विभागों की संयुक्त रूप से सहभागिता रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.