मसूरी: आईटीबीपी अकादमी में आयोजित अंतर सीमांत एंटी सबोटाज चेक प्रतियोगिता का रोमांचकारी अंदाज में आगाज हुआ. मंगलवार को मुख्य अतिथि आईजी पीपी पापटा ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. वहीं, तीन दिन चलने वाले प्रतियोगिता में आईटीबीपी छह फ्रंटियर तथा प्रशिक्षण परिक्षेत्र की टीमें भाग ले रही हैं. इसके अलावा प्रतियोगिता में मॉक ड्रिल के माध्यम से कार बम विस्फोट को निष्क्रिय करने के लिए कार को चेक करते हुए दिखाया गया.
पढे़ें:छात्रवृत्ति घोटाला: हाई कोर्ट ने खारिज किया SC आयोग का फैसला, जेल जाएंगे गीताराम नौटियाल
मसूरी में आईटीबीपी अकादमी में अंतर सीमांत एंटी सबोटाज चेक प्रतियोगिता में उत्तर फ्रंटियर, पूर्वी फ्रंटियर, उत्तर पश्चिम फ्रंटियर, उत्तर पूर्वी फ्रंटियर, सेंटर फ्रंटियर तथा प्रशिक्षण परिक्षेत्र की टीमें भाग ले रही हैं. 19 सितंबर को प्रतियोगिता का समापन होगा.
ऐसी स्थिति में बल के अधिकारियों एवं जवानों को विभिन्न प्रकार के विस्फोटकों की पहचान कर प्रयोग किया जाता है. विभिन्न क्रियायंत्रों के बारे में उच्च स्तर का प्रशिक्षण एवं अभ्यास देने का प्रयोजन से भारत तिब्बत सीमा पुलिस प्रतियोगिता आयोजित कर रही है. बल के अधिकारियों एवं जवानों ने अपने कौशल से कई बार आतंकवादियों द्वारा बिछाई गई माइनों का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय कर कई जिंदगियों को बचाने का काम किया है.