देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) तैयार किया जा रहा है. जिसका दिसंबर माह के अंत में उद्घाटन किया जाएगा. इस सेंटर की मदद से शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे जुड़े रहेंगे और इसकी मॉनिटरिंग एक ही स्थान से हो पाएगी.
बता दें कि वर्तमान में राजधानी देहरादून में ऐसा कोई सेंटर नहीं है जिससे शहर की हर एक गतिविधियों पर एक स्थान से ही नजर रखी जा सके. लेकिन इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के शुरू होने से अभियान संभव हो पाएगा. यह एक ऐसा सेंटर होगा जहां से शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे जुड़े रहेंगे और इसकी मॉनिटरिंग एक ही स्थान से हो पाएगी. बात चाहे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखने की हो या फिर शहर से जुड़ी अन्य गतिविधियों की. इसके जरिए शहर के सभी जगहों पर और लोगों पर नजर रखी जा सकेगी.
पढ़ें- नोटबंदी के दौरान ज्यादा पैसा जमा करने वाले लोग रडार पर, आयकर विभाग ने शुरू की कार्रवाई
वहीं इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम को लेकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का कार्य अंतिम चरण में है. ऐसे में 25 दिसंबर को देशभर में मनाए जाने वाले गुड गवर्नेंस डे के मौके पर इस खास सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा.
गौरतलब है कि 277 करोड़ की लागत से सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क में तैयार किए जा रहे इस ICC सेंटर को 'सदैव दून' नाम दिया जाएगा. इसकी घोषणा हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एक कार्यक्रम में कर चुके हैं.
यहां आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आगामी 15 दिसंबर तक शहर में एक स्मार्ट टॉयलेट भी बनकर तैयार हो जाएगा. इसके साथ ही दिसंबर माह के अंत तक पलटन बाजार और परेड ग्राउंड के कायाकल्प का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.