देहरादून: उत्तराखंड शहरी विकास विभाग द्वारा प्रदेश के शमशान घाट और कब्रिस्तान में कोविड-19 बीमारी से मृत लोगों के शव लगातार पहुंच रहे हैं. ऐसे में सामने आ रहा है कि इन शवों के अंतिम संस्कार के दौरान वहां पर कोविड-19 से संक्रमित कूड़ा फैल रहा है. जिससे संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ रहा है. जिसको लेकर शहरी विकास विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं.
पढ़ें: CM तीरथ और उनकी पत्नी ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज
शहरी विकास विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि श्मशान घाटों और कब्रिस्तान पर कोविड के कूड़े का उचित निस्तारण किया जाए. साथ ही वहां पर पीपीई किट और ग्लव्स का कोविड के कूड़े के साथ निस्तारण किया जाए. साथ ही हर एक दिन 2 बार सफाई के साथ-साथ सफाई करने वाले कर्मी की सुरक्षा का भी उचित इंतजाम किया जाए.