ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भारत पिचेथॉन कार्यक्रम का शुभारंभ, प्रदेश में स्टार्टअप को देगा बढ़ावा

उद्योग मंत्री चंदन राम दास ने आज भारत पिचेथॉन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. भारत पिचेथॉन कार्यक्रम को पूरे देश में 21 से भी ज्यादा शहरों में आयोजित किया जा रहा है. इसके जरिए छोटे शहरों के स्टार्टअप्स को बड़े इन्वेस्टर्स के सामने प्रस्तुत करने का मौका प्रदान किया जा रहा है.

Industries Minister Chandan Ram Das launched the India Pichathon program
उद्योग मंत्री ने किया भारत पिचेथॉन कार्यक्रम का शुभारंभ
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 7:19 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में स्टार्टअप (startups in uttarakhand) को बढ़ावा देने के लिए एक नया कार्यक्रम लॉन्च किया गया है. देहरादून विधानसभा में उद्योग मंत्री चंदन राम दास (Industries Minister Chandan Ram Das) ने हेडस्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन और र्स्टाटअप उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में भारत पिचेथॉन (bharat Pichathon program launched) और र्स्टाटअप सितम्बर 2022 कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

इस दौरान मंत्री चंदन रामदास ने कहा हेडस्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन द्वारा भारत पिचेथॉन कार्यक्रम (bharat Pichathon program launched) को शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम को पूरे देश में 21 से भी ज्यादा शहरों में आयोजित किया जा रहा है. जिसके अतंर्गत छोटे शहरों के स्टार्टअप्स को अपने बिजनेस को इन्वेस्टर्स के सामने प्रस्तुत करने का मौका प्रदान किया जा रहा है.

उत्तराखंड में भारत पिचेथॉन कार्यक्रम का शुभारंभ.

पढे़ं-केदारनाथ में 5 सितंबर से दोबारा शुरू होंगी हेली सेवाएं, 26 अक्टूबर को बंद होंगे कपाट

चंदन राम दास ने कहा कि उत्तराखण्ड में भारत पिचेथॉन (Bharat Pichathon in Uttarakhand ) का आयोजन गढ़वाल में 24 अगस्त, रुड़की और कुमांऊ में 27 अगस्त को किया जाएगा. भारत पिचेथॉन के शीर्ष तीन स्टार्टअप्स को हेडस्टार्ट के बेंगलुरू में होने वाले वार्षिक आयोजन में देश भर के अन्य स्टार्टअप्स के साथ प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा.

पढे़ं- केदारनाथ यात्रा ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, साल 2022 इतिहास में हुआ दर्ज

उद्योग मंत्री चन्दन राम दास (Industries Minister Chandan Ram Das) ने कहा प्रदेश में हेडस्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन द्वारा स्टार्टअप सितंबर 2022 का भी शुभारम्भ हो गया है. स्टार्टअप सितंबर 2022 के अतंर्गत उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में पूरे सितंबर माह स्टार्टअप से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिससे उत्तराखण्ड के युवाओं को स्टार्टअप्स से जुड़ी हुई जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी.

देहरादून: उत्तराखंड में स्टार्टअप (startups in uttarakhand) को बढ़ावा देने के लिए एक नया कार्यक्रम लॉन्च किया गया है. देहरादून विधानसभा में उद्योग मंत्री चंदन राम दास (Industries Minister Chandan Ram Das) ने हेडस्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन और र्स्टाटअप उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में भारत पिचेथॉन (bharat Pichathon program launched) और र्स्टाटअप सितम्बर 2022 कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

इस दौरान मंत्री चंदन रामदास ने कहा हेडस्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन द्वारा भारत पिचेथॉन कार्यक्रम (bharat Pichathon program launched) को शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम को पूरे देश में 21 से भी ज्यादा शहरों में आयोजित किया जा रहा है. जिसके अतंर्गत छोटे शहरों के स्टार्टअप्स को अपने बिजनेस को इन्वेस्टर्स के सामने प्रस्तुत करने का मौका प्रदान किया जा रहा है.

उत्तराखंड में भारत पिचेथॉन कार्यक्रम का शुभारंभ.

पढे़ं-केदारनाथ में 5 सितंबर से दोबारा शुरू होंगी हेली सेवाएं, 26 अक्टूबर को बंद होंगे कपाट

चंदन राम दास ने कहा कि उत्तराखण्ड में भारत पिचेथॉन (Bharat Pichathon in Uttarakhand ) का आयोजन गढ़वाल में 24 अगस्त, रुड़की और कुमांऊ में 27 अगस्त को किया जाएगा. भारत पिचेथॉन के शीर्ष तीन स्टार्टअप्स को हेडस्टार्ट के बेंगलुरू में होने वाले वार्षिक आयोजन में देश भर के अन्य स्टार्टअप्स के साथ प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा.

पढे़ं- केदारनाथ यात्रा ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, साल 2022 इतिहास में हुआ दर्ज

उद्योग मंत्री चन्दन राम दास (Industries Minister Chandan Ram Das) ने कहा प्रदेश में हेडस्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन द्वारा स्टार्टअप सितंबर 2022 का भी शुभारम्भ हो गया है. स्टार्टअप सितंबर 2022 के अतंर्गत उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में पूरे सितंबर माह स्टार्टअप से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिससे उत्तराखण्ड के युवाओं को स्टार्टअप्स से जुड़ी हुई जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.