ETV Bharat / state

इंडिया कल्ट लाइफ स्टाइल फैशन वीक का समापन, भारतीय फुटबॉलर प्रथमेश मौलिंगकर ने किया रैंप वॉक - देहरादून में फैशन वीक का आयोजन

देहरादून में आयोजित फैशन वीक के अंतिम दिन भारतीय फुटबॉलर प्रथमेश मौलिंगकर ने रैंप वॉक किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें मॉडलिंग का शौक है और उत्तराखंड में उनका यह पहला शो था.

देहरादून
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 3:20 PM IST

देहरादून: राजधानी में आयोजित इंडिया कल्ट लाइफ स्टाइल फैशन वीक के तीसरे संस्करण का समापन हो गया है. फैशन वीक अंतिम दिन प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉलर प्रथमेश मौलिंगकर ने रैंप वॉक कर समापन किया. हालांकि प्रथमेश ने अरुन आहूजा और जॉन मार्या द्वारा प्रसिद्ध लेबल मेहराब के लिए रैंप वॉक किया. बता दें, प्रथमेश मौलिंगकर का यह उत्तराखंड में पहले शो था.

भारतीय फुटबॉलर प्रथमेश मौलिंगकर ने किया रैंप वॉक

बता दें, प्रथमेश मौलिंगकर, मिस्टर सुपरनैशनल- 2018 खिताब के विजेता हैं. प्रथमेश एशिया के एशिया के एकमात्र फुटबॉलर जिन्हें मेन्स हेल्थ पत्रिका के कवर पर देखा जा सकता है. फैशन वीक कार्यक्रम की शुरुआत हैदराबाद के डिजाइनर चेतन वीना के डिजाइनर कलेक्शन 'कलेक्टिव कलेक्शंस' के साथ शुरू हुआ.

इस मौके पर प्रथमेश ने बताया कि उन्हें फैशन का बहुत शौक है, वो हमेशा से मॉडल बनना चाहते थे. यही वजह से उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया है. उन्होंंने बताया कि वो इंडिया अंडर-19, अंडर-23 में खेल चुके हैं. इसके साथ ही वो मिस्टर सुपर नेशनल- 2018 खिताब जीतकर देश को रिप्रेजेंटे कर चुके है.

पढ़ें- Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने PM मोदी

बता दें, फैशन वीक का आयोजन वीजी फैशन एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया था. जिसमे खास तौर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डिजाइनरों और मॉडलों की भागीदारी भी देखी गयी. फैशन वीक के अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी विधायक गणेश जोशी उपस्थित रहे.

देहरादून: राजधानी में आयोजित इंडिया कल्ट लाइफ स्टाइल फैशन वीक के तीसरे संस्करण का समापन हो गया है. फैशन वीक अंतिम दिन प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉलर प्रथमेश मौलिंगकर ने रैंप वॉक कर समापन किया. हालांकि प्रथमेश ने अरुन आहूजा और जॉन मार्या द्वारा प्रसिद्ध लेबल मेहराब के लिए रैंप वॉक किया. बता दें, प्रथमेश मौलिंगकर का यह उत्तराखंड में पहले शो था.

भारतीय फुटबॉलर प्रथमेश मौलिंगकर ने किया रैंप वॉक

बता दें, प्रथमेश मौलिंगकर, मिस्टर सुपरनैशनल- 2018 खिताब के विजेता हैं. प्रथमेश एशिया के एशिया के एकमात्र फुटबॉलर जिन्हें मेन्स हेल्थ पत्रिका के कवर पर देखा जा सकता है. फैशन वीक कार्यक्रम की शुरुआत हैदराबाद के डिजाइनर चेतन वीना के डिजाइनर कलेक्शन 'कलेक्टिव कलेक्शंस' के साथ शुरू हुआ.

इस मौके पर प्रथमेश ने बताया कि उन्हें फैशन का बहुत शौक है, वो हमेशा से मॉडल बनना चाहते थे. यही वजह से उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया है. उन्होंंने बताया कि वो इंडिया अंडर-19, अंडर-23 में खेल चुके हैं. इसके साथ ही वो मिस्टर सुपर नेशनल- 2018 खिताब जीतकर देश को रिप्रेजेंटे कर चुके है.

पढ़ें- Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने PM मोदी

बता दें, फैशन वीक का आयोजन वीजी फैशन एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया था. जिसमे खास तौर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डिजाइनरों और मॉडलों की भागीदारी भी देखी गयी. फैशन वीक के अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी विधायक गणेश जोशी उपस्थित रहे.

Intro:देहरादून में आयोजित इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक के तीसरे संस्करण के ग्रैंड फिनाले का समापन हो गया है। फैशन वीक अंतिम दिन प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉलर प्रथ्मेश मौलिंगकर ने रैंप वॉक कर समापन किया। हालांकि प्रथ्मेश मौलिंगकर ने अरुन आहूजा और जॉन मार्या द्वारा प्रसिद्ध लेबल मेहराब के लिए रैंप वॉक किया।


Body:आपको बता दे कि प्रथ्मेश मौलिंगकर, मिस्टर सुपरनैशनल- 2018 खिताब के विजेता रहे है। यही नही प्रथ्मेश मौलिंगकर, एशिया के एकमात्र फुटबॉलर है। जिन्हें मेन्स हेल्थ पत्रिका के कवर पर देखा जा सकता है। फैशन वीक कार्यक्रम की शुरुवात हैदराबाद के डिज़ाइनर चेतन वीना के डिजाइनर कलेक्शन 'कलेक्टिव कलेक्शंस' के साथ शुरू हुआ।

वही भारतीय फुटबॉलर प्रथ्मेश मौलिंगकर ने बताया कि फुटबॉल खेलते हुए 10 से 12 हो गए है। और जब से वो फुटबॉल खेल रहे है तभी से ही उनको फैशन का बहुत शौक था। और वो हमेशा से मॉडल बनना चाहते थे। यही वजह रहा कि मॉडलिंग करना भी शुरू कर दिया। साथ ही बताया कि फुटबॉल खेल में भी बहुत सारे अचीवमेंट रहे है। वो इंडिया अंडर-19, अंडर-23 में खेल चुके है। इसके साथ ही वो मिस्टर सुपरनैशनल- 2018 खिताब जीतकर देश को रिप्रेजेंटे कर चुके है। 

साथ ही प्रथ्मेश मौलिंगकर ने बताया उनका उत्तराखंड में पहले शो है। इससे पहले भी किसी और शो में आना था लेकिन वो शो नही हो पाया। लेकिन उत्तराखंड का मौसम बहुत अच्छा है। और यह के लोग भी बहुत अच्छे है। 

बाइट - प्रथ्मेश मौलिंगकर, भारतीय फुटबॉलर





Conclusion:फैशन वीक का आयोजन वीजी फैशन एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया था जिसमे इसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनरों और मॉडलों की भागीदारी देखी गयी। फैशन वीक के अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक गणेश जोशी उपस्थित रहे। यही नही डिजाइनर अरुन आहूजा और जॉन मार्या, चेतन वीना, मनिंदर गुलाटी, शुभोजीत, सोनाली मल्होत्रा, ख़ुशी, मुकेश दुबे, शिवांगी जुयाल, किंगशुक भादुरी और मोहन लाल सन्स की कलेक्शन का लोगों ने आनंद उठाया।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.