देहरादूनः भारतीय ईसाई मंच उत्तराखंड की कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है. इसकी जानकारी भारतीय ईसाई मंच के प्रदेश संयोजक बिशप एके पाराशर ने दी. उन्होंने कहा कि मंच मसीह समाज के चौमुखी विकास के लिए काम करेगा.
देहरादून में प्रेस वार्ता कर भारतीय ईसाई मंच के प्रदेश संयोजक बिशप एके पाराशर ने बताया कि बीती 24 अक्टूबर को उत्तराखंड प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन किया गया है. जिसमें प्रदेश प्रभारी संदीप कुमार पंथ, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट संजय सैमुअल, प्रदेश वरिष्ठ सह संयोजक रेव्य मोंती सिंह, प्रदेश सह संयोजक शेर शाही, रेव्य कमल सिंह राणा, नेथेनियाल सिंह, नाथी राम, विकास पाराशर कैलाश धर्मसतु, राजेंद्र चौहान जबकि, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरेंद्र प्रसाद और प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकुमार को जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, मां गंगा की डोली मुखबा रवाना
उन्होंने बताया कि मसीह समाज को आगे बढ़ाने के लिए मंच मजबूती के साथ काम करेगा. वहीं, सभी पदाधिकारियों को राष्ट्र हित, समाज हित और संगठन के नीति निर्देशों में कार्य करते हुए संगठन को मजबूत (Christian Forum constituted state executive in Uttarakhand) बनाने को कहा गया. इस मौके पर मंच से जुड़े सदस्यों को कहना है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश में समाज का चौमुखी विकास किया जाएगा.