देहरादून: भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. इस ऐतिहासिक मौके पर राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन होगा. जिसमें भारतीय सैन्य बलों और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झांकियां दिखाई देंगी. लेकिन इस साल महामारी के चलते इसमें काफी बदलाव देखने को मिलेंगे.
गणतंत्र दिवस 2021 के लिए मुख्य अतिथि
गणतंत्र दिवस 2021 के मौके पर इस साल कोई चीफ गेस्ट नहीं होगा. ऐसा 50 सालों में पहली बार होगा जब कोई चीफ गेस्ट नहीं होगा. बता दें, शुरू में, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को भारत आने के लिए आमंत्रित किया गया था. लेकिन, ब्रिटेन में कोविड-19 के नए स्ट्रेन के बढ़ते प्रकोप के चलते उन्हें अपनी यात्रा रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इससे पहले, भारत के पास 1952, 1953 और 1966 में परेड के लिए मुख्य अतिथि नहीं थे.
गणतंत्र दिवस परेड 2021 ऐसी होगी
गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होकर इंडिया गेट पर खत्म होगी. इसके बाद का मार्ग विजय चौक से राजपथ, अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, प्रिंसेस पैलेस, तिलक मार्ग से होते हुए आखिर में इंडिया गेट तक जाएगा. पिछले साल भारतीय वायु सेना (IAF) में शामिल राफेल लड़ाकू जेट, पहली बार परेड में भाग लेंगे. परेड में भारत की पहली महिला फाइटर पायलट भावना कंठ भी शिरकत करेंगी. इस बार गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल वीके मिश्रा करेंगे और इस दौरान तीनों सेनाओं के साथ अर्धसैनिक बलों के 18 दस्ते सलामी मार्च में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें: राजपथ पर दिखेगा उत्तराखंड का हुनर, डोईवाला में तैयार यूनिफॉर्म पहन मार्च करेंगे NSG कमांडो
इस साल नहीं होगा कोई मोटरसाइकिल स्टंट
COVID-19 सुरक्षा मानदंडों के चलते, मोटरसाइकिल पर होने वाला स्टंट नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा, वीरता पुरस्कारों की परेड और बहादुरी पुरस्कार हासिल करने वाले बच्चे भी 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं होंगे.
बांग्लादेश सेना की टुकड़ी लेगी हिस्सा
बांग्लादेश सेना का एक सैन्य बैंड भी परेड में भाग लेगा. इस साल, बांग्लादेश ने अपनी स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ मनाई. लद्दाख जो हाल में ही केंद्र शासित क्षेत्र बना है, राजपथ पर एक शानदार झांकी के साथ पहली बार दस्तक देगा जिसमें सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया जाएगा.
उत्तराखंड की झांकी
इस वर्ष राजपथ पर 32 झांकियां होंगी. इसमें 17 झांकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी तो 15 झांकियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की होंगी. गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उत्तराखंड की झांकी 'केदारखंड' भी प्रदर्शित की जाएगी. इसमें द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारनाथ धाम को दर्शाया गया है. राज्य के प्रतीक चिह्नों के साथ हिमालय की मनोरम छटा भी देखने को मिलेगी. झांकी की शुरुआत में राज्य पशु 'कस्तूरी मृग' सजाया गया है. झांकी में केदारनाथ धाम में यात्रियों को यात्रा करते हुए और श्रद्धालुओं को भक्ति में लीन दिखाया गया है.