देहरादूनः नगर निगम में अपनी समस्या को लेकर पहुंचे पिता और पुत्र ने नगर आयुक्त कक्ष में जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं पिता-पुत्र को मेयर और लोगों ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनीं. वहीं मामला बढ़ने पर पुलिस पिता- पुत्र को वहां से ले गई.
जानकारी के अनुसार राजेश्वर नगर से किसी मामले को लेकर पिता- पुत्र नगर निगम पहुंचे थे. इस दौरान नगर आयुक्त के कमरे में किसी बात को लेकर पिता और पुत्र ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में हंगामा बढ़ता देख पार्षदों और नगर निगम में मौजूद कर्मचारियों ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया. पिता और पुत्र ने मेयर की भी नहीं सुनी और हंगामा करते रहे कुछ देर बाद दोनों को पुलिस ले गई.
शनिवार को राजेश्वर नगर निवासी पिता और पुत्र जमीनी विवाद के चलते नगर निगम में नगर आयुक्त से मिलने आये थे. दोनों ने कहा कि कई साल हो गए लेकिन काम नहीं हुआ. बातों-बातों में पिता और पुत्र अपना आपा खो बैठे और जोर जोर से चिल्लाने लगे. इसी दौरान पिता- पुत्र की नगर आयुक्त से बहस होने लगी.
यह भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, आरक्षण से बदली 19 सीटों पर स्थिति
मामला बढ़ता देख नगर आयुक्त कमरे से बाहर आ गए. इसी बीच शोरगुल सुनकर नगर निगम में मौजूद कर्मचारी और पार्षद भी मौके पर पहुंचे और पिता- पुत्र को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं माने और इस बीच दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई.
तभी मेयर सुनील उनियाल गामा भी अपने कक्ष से बाहर आए और समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने किसी की नहीं सुनीं. इसी बीच व्यक्ति के बेटे ने हंगामे के बीच अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए जिस पर लोगों ने गुस्से में आकर उसकी पिटाई कर दी.
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि हंगामा करने वाले व्यक्ति की पत्नी की माफी मांगने पर थाने पर तहरीर नहीं दी गई है.