देहरादून: इनकम टैक्स फाइल रिटर्न करने की अंतिम तारीख घोषित कर दी गई है. प्रशासन ने ये तारीख 31 अगस्त निर्धारित किया है. अगर आप इस तारीख तक अपने टैक्स जमा नहीं कर पाते हैं तो आप 31 दिसंबर तक इसे लेट फीस के साथ जमा कर सकते हैं. वहीं, अगर आप 31 दिसंबर तक भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से चूक जाते हैं तो आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है और 10 हजार तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
पढ़ें- शीतकालीन सत्र: अनिश्चितकाल के लिए सदन हुआ स्थगित, जानिए कितना हुआ कामकाज
दिसंबर महीने में 20 दिन से भी कम समय बचा है. 31 दिसंबर तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए लेट फीस 5 हजार रुपए तक की है. वहीं 31 दिसंबर 2019 के बाद अगर आप 31 मार्च 2020 से पहले रिटर्न फाइल करते हैं तो आपको 10 हजार का जुर्माना देना पड़ेगा, हालांकि अगर आपकी सालाना इनकम टैक्सेबल लिमिट से कम है तो लेट फाइलिंग फीस नहीं देनी होगी. वहीं जिन लोगों की कुल इनकम 5 लाख से ज्यादा नहीं हैं उन्हें एक हजार तक की किस्त देनी पड़ेगी.
बता दें कि बजट 2017 में लेट फाइलिंग फीस कानून लाया गया था. जिसका उद्देश्य आइटीआर फाइलिंग से चूक गए लोगों को एक और मौका देना है. वहीं इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन कार्ड और आधार लिंक करने की अंतिम तारीख को भी 31 दिसंबर 2019 तक बढ़ा दिया है. इसके बाद अगर कोई आइटीआर जमा करता है तो उसको भारी जुर्माना देना पड़ेगा.