ETV Bharat / state

ऋषिकेश के भोगपुर में पंचकर्म और आयुर्वेद सेंटर का शुभारंभ - Panchkarma and Ayurveda Center in Bhogpur

गंगा भोगपुर के पास पंचकर्म और आयुर्वेद सेंटर का शुभारंभ (Panchkarma and Ayurveda Center in Bhogpur) किया गया. इस कार्यक्रम में महर्षि पतंजलि अंतर्राष्ट्रीय योग विद्यापीठ के संस्थापक योगी कर्मवीर ने शिरकत की. उन्होंने योग के बारे में जानकारी दी

Etv Bharat
भोगपुर में पंचकर्मा और आयुर्वेद सेंटर का शुभारंभ
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 11:01 AM IST

ऋषिकेश: योगी कर्मवीर ने भोगपुर में पंचकर्म और आयुर्वेद सेंटर का शुभारंभ (Panchkarma and Ayurveda Center in Bhogpur) किया. इस दौरान महर्षि पतंजलि अंतर्राष्ट्रीय योग विद्यापीठ के संस्थापक योगी कर्मवीर महाराज ने कहा कि आयुर्वेद, योग और प्रकृति के नजदीक जाने पर शरीर को निरोगी रखा जा सकता है. कई ऐसी बीमारियां हैं, जिनका इलाज नहीं है, लेकिन नेचरोपैथी में आने से पूरे शरीर का शोधन होता और रोग में इसका लाभ भी मिलता है. उन्होंने कहा पूरा विश्व आयुर्वेद की तरफ झुक रहा है.

कोरोना काल में दवा काम नहीं आई, लेकिन आयुर्वेद ने बखूबी न सिर्फ काम किया, बल्कि घर में काली मिर्च और गिलॉय घोटकर पीने वाले बच गए, जबकि, जो बाहर गए वह वापस नहीं आए. लिहाजा, आयुर्वेद खुद में एक बेहतर विधा है. इसमें हर मर्ज की दवा है. ऋषियों ने आयुर्वेद में छोटी से लेकर हर बड़ी चीज का भी वर्णन किया है.
पढे़ं- चिंतन शिविर में सीएम धामी का अधिकारियों को मंत्र, बोले- 10 से 5 वाले कल्चर से बाहर आना होगा

बताते चलें कि, योगी कर्मवीर महाराज गंगा भोगपुर स्थित पनामबी रिजॉर्ट में पंचकर्मा और आयुर्वेद सेंटर के शुभारंभ पर पहुंचे थे. पनाम्बी रिजॉर्ट और सेंटर के संचालक नीरज गुप्ता ने बताया कि गंगा भोगपुर के आस पास का एरिया पूरी तरह हरियाली और गंगा के किनारे बसा हुआ है. यहां का वातावरण योग और आयुर्वेद के लिए अनुकूल है. यही कारण है की आयुर्वेद और योग सेंटर शुरू किया गया है.

ऋषिकेश: योगी कर्मवीर ने भोगपुर में पंचकर्म और आयुर्वेद सेंटर का शुभारंभ (Panchkarma and Ayurveda Center in Bhogpur) किया. इस दौरान महर्षि पतंजलि अंतर्राष्ट्रीय योग विद्यापीठ के संस्थापक योगी कर्मवीर महाराज ने कहा कि आयुर्वेद, योग और प्रकृति के नजदीक जाने पर शरीर को निरोगी रखा जा सकता है. कई ऐसी बीमारियां हैं, जिनका इलाज नहीं है, लेकिन नेचरोपैथी में आने से पूरे शरीर का शोधन होता और रोग में इसका लाभ भी मिलता है. उन्होंने कहा पूरा विश्व आयुर्वेद की तरफ झुक रहा है.

कोरोना काल में दवा काम नहीं आई, लेकिन आयुर्वेद ने बखूबी न सिर्फ काम किया, बल्कि घर में काली मिर्च और गिलॉय घोटकर पीने वाले बच गए, जबकि, जो बाहर गए वह वापस नहीं आए. लिहाजा, आयुर्वेद खुद में एक बेहतर विधा है. इसमें हर मर्ज की दवा है. ऋषियों ने आयुर्वेद में छोटी से लेकर हर बड़ी चीज का भी वर्णन किया है.
पढे़ं- चिंतन शिविर में सीएम धामी का अधिकारियों को मंत्र, बोले- 10 से 5 वाले कल्चर से बाहर आना होगा

बताते चलें कि, योगी कर्मवीर महाराज गंगा भोगपुर स्थित पनामबी रिजॉर्ट में पंचकर्मा और आयुर्वेद सेंटर के शुभारंभ पर पहुंचे थे. पनाम्बी रिजॉर्ट और सेंटर के संचालक नीरज गुप्ता ने बताया कि गंगा भोगपुर के आस पास का एरिया पूरी तरह हरियाली और गंगा के किनारे बसा हुआ है. यहां का वातावरण योग और आयुर्वेद के लिए अनुकूल है. यही कारण है की आयुर्वेद और योग सेंटर शुरू किया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.