देहरादूनः साल 2019 की विदाई में अब महज चंद घंटों का वक्त ही शेष रह गया है. इस साल प्रदेश की बेटियों ने हर क्षेत्र में विश्वस्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है.चाहे बात शिक्षा जगत की हो या फिर खेल और मनोरंजन जगत की. ईटीवी भारत इस रिपोर्ट के माध्यम से आपको प्रदेश की उन बेटियों से रूबरू कराने जा रहा है जिन्होंने साल 2019 में देश के साथ ही विश्वस्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया.
रिद्धिमा पांडे ने क्लाइमेट चेंज पर आवाज बुलंद की
सबसे पहले बात करते हैं प्रदेश की 11 वर्षीय बेटी रिद्धिमा पांडे की. महज 11 वर्षीय रिद्धिमा पांडे ने क्लाइमेट चेंज के कारण पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान को लेकर विश्व के पांच देशों की सरकारों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शिकायत दर्ज करवाई है.
![ridhima](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5545598_ridhama.png)
बता दें कि इसमें विश्व के 16 अलग-अलग देशों के बच्चों द्वारा दायर की गई पिटीशन में लिखा गया है कि दुनिया के 5 देशों तुर्की, अर्जेंटीना, फ्रांस, जर्मनी और ब्राजील जलवायु संकट को रोकने में नाकाम रहे हैं. वहां की सरकारें पर्याप्त कदम न उठाकर मानवाधिकारों का हनन कर रही हैं.
मूल रूप से सरोवरनगरी नैनीताल की रहने वाली रिद्धिमा पांडे साल 2017 में सिर्फ 9 साल की उम्र में अपने अभिभावकों की मदद से जलवायु परिवर्तन और संकट से उबरने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ भी मामला दर्ज करवा चुकी हैं. सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में उसने कहा था कि भारत प्रतिकूल जलवायु परिवर्तन से निपटने में सबसे कमजोर देशों में से एक है.
पर्वतारोही शीतलराज ने बनाया कीर्तिमान
अब बात करते हैं प्रदेश की बेटी और पर्वतारोही शीतलराज की. मूल रूप से पिथौरागढ़ के गांव अल्मोड़ा की रहने वाली 22 वर्षीय पर्वतारोही शीतलराज ने साल 2019 में एवरेस्ट फतह करने का कीर्तिमान बनाया है. 16 मई 2019 की सुबह 6 बजे शीतल ने एवरेस्ट पर विजय हासिल की थी.
![shital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5545598_raj.jpg)
इससे पहले शीतल भारत की 28,169 फीट ऊंची कंचनजंगा चोटी पर भी तिरंगा फहरा चुकी हैं. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शीतल ने सबसे कम उम्र में भारत की कंचनजंगा चोटी फतह करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
यह भी पढ़ेंः इस साल उत्तराखंड में कम हुए सड़क हादसे, न्यू मोटर व्हीकल एक्ट की वजह से सुधरे लोग
शटलर कुहू गर्ग का रहा जलवा
वहीं बात खेल जगत की करें तो इजिप्ट इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बेटी शटलर कुहू गर्ग ने शानदार प्रदर्शन कर मिक्स डबल का खिताब अपने नाम किया. सेमीफाइनल मैच में कुहू गर्ग ने अपने जोड़ीदार ध्रुव रावत के साथ अल्जीरिया के कोसला मेमरी व लिंडा माजरी की जोड़ी को 16-21 ,21-16, और 21-9 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
![kuhu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5545598_kuhu.png)
इसके बाद फाइनल मैच में कुहू और ध्रुव की जोड़ी ने उत्कर्ष अरोड़ा व करिश्मा वाटकर को सीधे सेटों में 2-16 और 22- 20 से हराकर इजिप्ट इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया.
उर्वशी रौतेला ने शान बढ़ाई
बात की जाए मनोरंजन जगत की, तो बॉलीवुड के सबसे खास IIFA अवॉर्ड्स की तो साल 2019 में IIFA अवार्ड का 20वां एडिशन इस बार मुंबई में आयोजित किया गया. जिसके ग्रीन कारपेट पर वाइट गाउन में उतरकर प्रदेश की बेटी और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपनी खूबसूरती से सभी का मन मोह लिया.
![uttarakhands-daughters](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5545598_uyi.jpg)
tik tok गर्ल गरिमा चौरसिया
आखिर में अब बात करते हैं सोशल मीडिया के माध्यम से देश के साथ ही विश्वभर में अपनी पहचान बनाने वाली tik tok गर्ल गरिमा चौरसिया की. धर्मनगरी हरिद्वार की रहने वाली tik-tok फेम गीमा आशी यानी गरिमा चौरसिया को भला कैसे भुला जा सकता है .
यह वह नाम है जिसने रातों-रात सोशल मीडिया में इतनी सुर्खियां बटोरी कि वह सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बन गई. बता दें कि वर्तमान में गरिमा के टिक टॉक में 14 मिलियन से ज्यादा फेन हैं. वहीं इंस्टाग्राम में भी उन्हें दो मिलियन लोग फॉलो करते हैं.