मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में इंडियन बैंक के सहयोग से विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में हाथीपांव, छसखेत व बुलात आदि क्षेत्रों में गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा गया. इस मौके पर विधायक गणेश जोशी ने सभी लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया.
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार प्रवासी लोगों को वापस राज्य में लाने के लिए लगातार काम कर रही है. इसके लिए स्पेशल ट्रेन और बस चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रवासी लोगों के लगातार आने से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सभी व्यवस्थाओं की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही सभी संबधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: लॉकडाउन: HNB के छात्रों ने सोशल मीडिया पर हैशटैग आंदोलन चला कर की विवि प्रशासन से ये मांग
उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद होम कवारंटाइन कर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही प्रवासी मजदूरों की लगातार अन्य राज्यों से लाने का काम किया जा रहा है. ताकि सभी को गृह जनपदों तक भेजा जा सके.
वहीं, इंडियन बैंक के प्रबंधक नूपुर गोयल ने कहा कि बैंक व विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में मसूरी के हाथीपांव क्षेत्र में करीब 100 से ज्यादा गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन देकर मदद की गई है. वहीं, कुछ दिन पहले इंडियन बैंक ने मुख्यमंत्री और पीएम केयर्स फंड में भी मदद दी है.