देहरादून: आज पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से देश की जनता से 'मन की बात' की. इस दौरान उन्होंंने देश की जनता से कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर माफी मांगी. वहीं पीएम मोदी ने मन की बात के दौरान रुड़की की रहने वाली शशि के सवाल का भी जवाब दिया. गौरतलब है कि शशि ने पीएम मोदी से पूछा कि लॉकडाउन के दौरान समय का सदुपयोग कैसे किया जाए. जिसका जिक्र उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर किया है.
ये भी पढ़े: लॉकडाउन में श्रमिकों को मिलेगी पूरी सैलरी, गृह मंत्रालय ने जारी किये आदेश
सीएम त्रिवेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि रुड़की से शशि ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन के वक्त फिट रहने और कैसे समय का सदुपयोग करें बात पूछी. जिसका प्रधानमंत्री ने जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान योग कीजिये स्वस्थ रहिए. योग न सिर्फ स्वस्थ रखता है, बल्कि कोरोना जैसे संकट से लड़ने का हौसला भी देता है.
-
रुड़की से शशि जी ने प्रधानमंत्री जी से लॉक डाउन के वक्त फिट रहने और समय का सदुपयोग की बात पूछी। प्रधानमंत्री जी ने बताया: योग कीजिये स्वस्थ रहिए। योग न सिर्फ स्वस्थ रखता है बल्कि कोरोना जैसे संकट से लड़ने का हौसला भी देता है pic.twitter.com/jIZDCT5XCf
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रुड़की से शशि जी ने प्रधानमंत्री जी से लॉक डाउन के वक्त फिट रहने और समय का सदुपयोग की बात पूछी। प्रधानमंत्री जी ने बताया: योग कीजिये स्वस्थ रहिए। योग न सिर्फ स्वस्थ रखता है बल्कि कोरोना जैसे संकट से लड़ने का हौसला भी देता है pic.twitter.com/jIZDCT5XCf
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 29, 2020रुड़की से शशि जी ने प्रधानमंत्री जी से लॉक डाउन के वक्त फिट रहने और समय का सदुपयोग की बात पूछी। प्रधानमंत्री जी ने बताया: योग कीजिये स्वस्थ रहिए। योग न सिर्फ स्वस्थ रखता है बल्कि कोरोना जैसे संकट से लड़ने का हौसला भी देता है pic.twitter.com/jIZDCT5XCf
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 29, 2020
प्रधानमंत्री ने बताया कि घरों से बाहर मत निकालिए, मन के भीतर झांकिए. हम सभी नवरात्रि पर मां भगवती की पूजा करते हैं. लॉकडाउन का यह वक्त गहराई से भक्ति का मौका देता है.