देहरादूनः थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत लोहिया नगर चौक पर दो पक्षों के लोगों के बीच विक्रम खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के 60 से 70 लोगों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. लेकिन कई कोशिशों के बावजूद भी जब लोग नहीं माने तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने दोनों पक्षों के दर्जनभर लोगों को कस्टडी में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोहिया नगर शिव मंदिर वाली गली लोहियानगर चौक पर कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस के मुताबिक मौके पर करीब 2 पक्षों के 60 से 70 लोग हाथ में लाठी डंडा लिए आपस में मारपीट कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, 3 सदस्य गिरफ्तार
आखिर में पुलिस को बल प्रयोग करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लेना पड़ा. पुलिस ने दर्जनभर लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. थाना पटेलनगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के उल्लंघन पर कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.