देहरादून: उत्तराखंड में जहां एक ओर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं, दूसरी ओर दिन प्रतिदिन नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी भी देखी जा रही है. नए संक्रमित मरीजों के लगातार घट रहे मामले इस ओर इशारा कर रहे हैं कि कोरोना की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े भी इस बात की तस्दीक करते हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिस तरह से नए संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी थी उसी तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है. आखिर क्या है इसके पीछे की वास्तविकता, देखिए इस खास रिपोर्ट में.
राज्य में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आलम यह है कि रोज 5 से 6 हजार नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो मई महीने की शुरूआत के बाद ही यह आंकड़ा 10 हजार तक पहुंच गया था. लेकिन फिर धीरे-धीरे संक्रमित मरीजों की संख्या घटने लगी है. धीरे-धीरे घट रही नए संक्रमित मरीजों की संख्या राज्य के लिए जहां एक और अच्छी खबर है तो वहीं, दूसरी ओर मौत के आंकड़े राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.
पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर वापस न करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: DGP
उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दस्तक की बात करें तो कोरोना के पहली लहर के दौरान प्रदेश में पहला मामला 15 मार्च में सामने आया था. 15 मार्च से 4 मई तक लगभग 60 के करीब मामले को सामने आए थे. लेकिन जब से प्रवासियों को लाने का काम पर प्रदेश में शुरू हुआ तब से ही कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे. जुलाई-अगस्त के बाद मामलों में थोड़ी कमी आनी शुरू हुई. 31 मार्च 2021 तक के आंकड़ों पर गौर करें तो उस दौरान रोजाना मामले 500 से कम ही सामने आ रहे थे. 31 मार्च 2021 तक प्रदेश भर में कुल 1,00,411 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके थे. साथ ही 31 मार्च तक 1717 लोगों की मौत के साथ ही कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1863 थी.
पढ़ें- ईद पर कोविड कर्फ्यू में ढील, 12 बजे तक खुलेंगे बाजार
तब तक दूसरी लहर की शुरुआत उत्तराखंड में नहीं हुई थी. उत्तराखंड में भी 1 अप्रैल 2021 से दूसरे लहर की शुरुआत हुई. मामले मामले बढ़ने शुरू हुए. धीरे-धीरे नए संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी. 1 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच नए संक्रमित मरीजों की संख्या 500 से 1000 के बीच थी. वहीं 15 अप्रैल के बाद यह संख्या 2000 के पार पहुंच गई. यही नहीं, मई का महीना आते ही यह संख्या 9000 के पार पहुंच गई. प्रदेश में सबसे अधिक मामले 7 मई को सामने आए. जब प्रदेश भर में 9642 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. फिर इसके बाद से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आना शुरू हुआ.
पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर में आम लोगों का जीना मुहाल, जानिए अपने राज्य का हाल
स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि नए कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट हुई है. यानी कह सकते हैं कि यह धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में आने लगा है. स्वास्थ्य महकमे को अपेक्षा है कि यहां जल्द ही यह और कम होगा. फिलहाल स्वास्थ्य महकमे की रणनीति यही है कि अगर नए कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जाती है बावजूद इसके सारी व्यवस्थाएं इसी तरह से चलती रहेंगी. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जो गाइडलाइन बनाई गई है उसे भी उन्होंने अपनी दिनचर्या में शामिल करने की बात कही है.
पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, अब तक 116 मरीजों की मौत
इस महीने नए संक्रमित मरीजों के आंकड़े
- एक मई को प्रदेश भर में 5493 नए संक्रमित मामले सामने आए थे. जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 51,127 हो गयी थी. उस दौरान 107 लोगों की मौत हुई थी.
- दो मई को प्रदेश भर में 5606 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 53,612 हो गयी. उस दौरान 71 लोगों की मौत हुई थी.
- तीन मई को प्रदेश भर में 5403 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिससे कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 55,436 हो गयी. उस दौरान 128 लोगों की मौत हुई थी.
- चार मई को प्रदेश भर में 7028 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 56,627 हो गयी. उस दौरान 85 लोगों की मौत हुई थी.
- पांच मई को प्रदेश भर में 7783 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिससे कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 59,526 हो गयी. उस दौरान 127 लोगों की मौत हुई थी.
- 6 मई को प्रदेश भर में 8517 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 62,911 हो गयी. उस दौरान 151 लोगों की मौत हुई थी.
- 7 मई को प्रदेश भर में 9642 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 67,691 हो गयी. उस दौरान 137 लोगों की मौत हुई थी.
- 8 मई को प्रदेश भर में 8390 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 71,174 हो गयी. उस दौरान 118 लोगों की मौत हुई थी.
- 9 मई को प्रदेश भर में 5493 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 51,127 हो गयी. उस दौरान 107 लोगों की मौत हुई थी.
- 10 मई को प्रदेश भर में 5541 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 74,480 हो गयी. उस दौरान 168 लोगों की मौत हुई थी.
- 11 मई को प्रदेश भर में 7120 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 76,500 हो गयी. उस दौरान 118 लोगों की मौत हुई थी.
- 12 मई को प्रदेश भर में 7749 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 77,082 हो गयी. उस दौरान 109 लोगों की मौत हुई थी.
- 13 मई को प्रदेश भर में 7127 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 78,304 हो गयी. उस दौरान 122 लोगों की मौत हुई थी.
- 14 मई को प्रदेश भर में 5775 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिससे कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 79,379 हो गयी. उस दौरान 116 लोगों की मौत हुई थी.
- 15 मई को प्रदेश भर में 5,654 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 80,000 हो गयी थी. उस दौरान 197 लोगों की मौत हुई थी.
- 16 मई को प्रदेश भर में 4,496 नए संक्रमित मामले सामने आए. जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 78,802 हो गयी. तब 188 लोगों की मौत हुई थी.