ETV Bharat / state

शुक्रवार को 'सेव द वॉरियर्स' नारे के साथ नेशनल प्रोटेस्ट डे मनाएंगे IMA चिकित्सक - शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर काम करेंगे डॉक्टर

डॉक्टरों पर हो रहे हमले के खिलाफ शुक्रवार को देशभर के IMA से जुड़े चिकित्सक शुक्रवार को 'सेव द वॉरियर्स' नारे के साथ नेशनल प्रोटेस्ट डे मनाएंगे. इस दौरान IMA चिकित्सक काली पट्टी बांधकर मरीजों को देखेंगे.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 8:10 PM IST

देहरादूनः देशभर के IMA(इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) से जुड़े चिकित्सक शुक्रवार को 'सेव द वॉरियर्स' नारे के साथ नेशनल प्रोटेस्ट डे मनाते हुए डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर देशभर में हो रहे हमलों का विरोध करेंगे. प्रदेशभर में IMA से जुड़े चिकित्सक इसमें शामिल होकर काली पट्टी बांधकर मरीजों को देखेंगे.

IMA की केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. डीडी चौधरी का कहना है कि प्रदेश में IMA की 25 शाखाएं हैं. उन सब को IMA के पदाधिकारियों की ओर से पत्र भेजकर विरोध दिवस मनाने का आह्वान किया गया है. उन्होंने बताया कि विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे मेडिकल स्टूडेंट्स और जूनियर रेजिडेंट को पदाधिकारियों की तरफ से हिदायत दी गई है कि वह अपना कार्य करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताएं.

शुक्रवार को 'सेव द वॉरियर्स' नारे के साथ नेशनल प्रोटेस्ट डे मनाएंगे IMA चिकित्सक

पीएम, गृहमंत्री को सौंपेगे ज्ञापन

डॉक्टर डीडी चौधरी का कहना है कि 18 जून को सभी जिलों से चिकित्सक प्रशासन के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी प्रेषित करेंगे. उन्होंने कहा कि देशभर में चिकित्सकों पर लगातार हो रहे हमले दुर्भाग्यपूर्ण हैं. ऐसे में आम जनमानस को जागरूक होना जरूरी है. उनको भी आगे आकर चिकित्सकों की मांगों का समर्थन करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः कोविड के बाद सांस की तकलीफ को न करें नजरअंदाज, AIIMS ने जारी की सलाह

उन्होंने ये भी कहा कि यदि किसी डॉक्टर ने गलती की है तो उस डॉक्टर पर कानून व्यवस्था के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. IMA गलती करने वाले चिकित्सक का समर्थन कभी नहीं करेगा. लेकिन कोई भी चिकित्सक जानबूझकर अपने मरीज की जान नहीं लेता है.

वहीं IMA के स्टेट सेक्रेटरी डॉ अजय खन्ना का कहना है कि देश के कई राज्यों जैसे असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि में डॉक्टरों पर हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान व एकजुटता प्रदर्शित करने के तहत यह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

देहरादूनः देशभर के IMA(इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) से जुड़े चिकित्सक शुक्रवार को 'सेव द वॉरियर्स' नारे के साथ नेशनल प्रोटेस्ट डे मनाते हुए डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर देशभर में हो रहे हमलों का विरोध करेंगे. प्रदेशभर में IMA से जुड़े चिकित्सक इसमें शामिल होकर काली पट्टी बांधकर मरीजों को देखेंगे.

IMA की केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. डीडी चौधरी का कहना है कि प्रदेश में IMA की 25 शाखाएं हैं. उन सब को IMA के पदाधिकारियों की ओर से पत्र भेजकर विरोध दिवस मनाने का आह्वान किया गया है. उन्होंने बताया कि विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे मेडिकल स्टूडेंट्स और जूनियर रेजिडेंट को पदाधिकारियों की तरफ से हिदायत दी गई है कि वह अपना कार्य करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताएं.

शुक्रवार को 'सेव द वॉरियर्स' नारे के साथ नेशनल प्रोटेस्ट डे मनाएंगे IMA चिकित्सक

पीएम, गृहमंत्री को सौंपेगे ज्ञापन

डॉक्टर डीडी चौधरी का कहना है कि 18 जून को सभी जिलों से चिकित्सक प्रशासन के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी प्रेषित करेंगे. उन्होंने कहा कि देशभर में चिकित्सकों पर लगातार हो रहे हमले दुर्भाग्यपूर्ण हैं. ऐसे में आम जनमानस को जागरूक होना जरूरी है. उनको भी आगे आकर चिकित्सकों की मांगों का समर्थन करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः कोविड के बाद सांस की तकलीफ को न करें नजरअंदाज, AIIMS ने जारी की सलाह

उन्होंने ये भी कहा कि यदि किसी डॉक्टर ने गलती की है तो उस डॉक्टर पर कानून व्यवस्था के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. IMA गलती करने वाले चिकित्सक का समर्थन कभी नहीं करेगा. लेकिन कोई भी चिकित्सक जानबूझकर अपने मरीज की जान नहीं लेता है.

वहीं IMA के स्टेट सेक्रेटरी डॉ अजय खन्ना का कहना है कि देश के कई राज्यों जैसे असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि में डॉक्टरों पर हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान व एकजुटता प्रदर्शित करने के तहत यह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.