ऋषिकेश: राजाजी पार्क क्षेत्र में छिद्दरवाला के पास सांग नदी में खनन माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन कर लाखों के राजस्व की चोरी कर रहे हैं. खनन की वजह से छिद्दरवाला गांव पर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. कई बार ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत भी की है. लेकिन इसके बावजूद अवैध खनन का कार्य न रुकने के कारण ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान ध्यान सिंह अनवाल के नेतृत्व में आंदोलन की राह पकड़ ली है.
पढ़ें: कोरोनाकाल में विधानसभा के मॉनसून सत्र की तैयारियां जोरों पर, जानें ये खास बातें
वहीं, खनन माफिया रात से लेकर सुबह तक अंधेरे में खनन कर उपखनिज की चोरी कर ट्रैक्टरों में भर के ले जाते दिखाई देते हैं. इससे ग्रामीणों के साथ दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है. बता दें कि, अवैध खनन से राज्य सरकार को राजस्व का चूना भी लग रहा है. राजस्व चोरी होने के बावजूद कुर्सी पर बैठे जिम्मेदार पार्क और राजस्व विभाग के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.