ETV Bharat / state

CM हेल्पलाइन नंबर पर मिल रही शिकायतों पर आईजी सख्त, पुलिस अधिकारियों को लगाई फटकार

गढ़वाल रेंज आईजी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल नम्बर पर शिकायतों में लापरवाही के चलते सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों की क्लास लगाई. साथ ही शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए हैं.

CM helpline number
CM हेल्पलाइन नंबर
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 9:15 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में स्थापित सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 में पुलिस के सुस्त रवैए की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इस कारण आईजी अजय रौतेला ने गुरुवार को मंथली क्राइम मीटिंग की. इस मीटिंग के दौरान गढ़वाल परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों की आईजी ने जमकर क्लास लगाई. साथ ही सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में आने वाली आपराधिक शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश भी दिए.

राज्य के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के अपराध के मामले में आरोपियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल (MACT) पर त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही समयबद्ध तरीके से उनके निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: डोईवाला: 18 जनवरी को CAA के समर्थन में होगी विशाल रैली, CM भी होंगे शामिल

उधर, हर साल की तरह आगामी अप्रैल के महीने से प्रारंभ होने वाले चारधाम यात्रा के मार्गों पर घटित सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर पर्यटन सीजन ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों को ऋषिकेश एम्स अस्पताल द्वारा प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे यात्रा के दौरान सड़क हादसों में तत्काल प्राथमिक उपचार देकर पीड़ित और घायलों को उच्च उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया जा सके.

वहीं, गढ़वाल परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस प्रभारियों को हत्या, डकैती, लूट, बलात्कार, अपहरण, नकबजनी जैसे गंभीर अपराधों की विवेचना में तत्परता पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में स्थापित सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 में पुलिस के सुस्त रवैए की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इस कारण आईजी अजय रौतेला ने गुरुवार को मंथली क्राइम मीटिंग की. इस मीटिंग के दौरान गढ़वाल परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों की आईजी ने जमकर क्लास लगाई. साथ ही सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में आने वाली आपराधिक शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश भी दिए.

राज्य के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के अपराध के मामले में आरोपियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल (MACT) पर त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही समयबद्ध तरीके से उनके निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: डोईवाला: 18 जनवरी को CAA के समर्थन में होगी विशाल रैली, CM भी होंगे शामिल

उधर, हर साल की तरह आगामी अप्रैल के महीने से प्रारंभ होने वाले चारधाम यात्रा के मार्गों पर घटित सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर पर्यटन सीजन ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों को ऋषिकेश एम्स अस्पताल द्वारा प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे यात्रा के दौरान सड़क हादसों में तत्काल प्राथमिक उपचार देकर पीड़ित और घायलों को उच्च उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया जा सके.

वहीं, गढ़वाल परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस प्रभारियों को हत्या, डकैती, लूट, बलात्कार, अपहरण, नकबजनी जैसे गंभीर अपराधों की विवेचना में तत्परता पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

Intro:summary- गढ़वाल रेंज आईजी ने ली 7 जनपदों के पुलिस अधीक्षकों की क्लास,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल नम्बर 1905 से सम्बंधित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के आदेश, सड़क दुर्घटनाओं के संबंधित अपराध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुपालन करने के निर्देश।



उत्तराखंड राज्य में स्थापित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल नंबर 1905 में अपराध से संबंधित आ रही लगातार शिकायतों पर जिला पुलिस की सुस्त रवैया को देखते हुए आईजी अजय रौतेला गुरुवार मासिक क्राइम मीटिंग में गढ़वाल परी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों की जमकर क्लास ली। इस दौरान आईजी ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में आने वाली अपराधिक मामलों के शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान लेकर उनके शीघ्र निस्तारण के लिए जिले के सभी थाना व क्षेत्राधिकारी स्तर पर तत्परतपूर्वक कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए। इतना ही नहीं आईजी गढ़वाल ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को हेल्पलाइन 1905 के मामलों को समयबद्ध तरीके उनके से निस्तारण के सख्त आदेश भी दिए हैं।


Body:वहीं राज्य के मैदानी व खासकर पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के संबंधित में होने वाले अपराध के मामले में आरोपियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट द्वारा "मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल" (MACT) पर त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही समयबद्ध तरीके से उनके निस्तारण के लिए भी अजय रौतेला द्वारस गढ़वाल परीक्षेत्र के पुलिस अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं.

आगामी चार धाम यात्रा में सड़क दुर्घटनाओं पर राहत बचाव कार्य में जोर

उधर हर वर्ष की तरह आगामी अप्रैल माह से प्रारंभ होने वाले चारधाम यात्रा के मार्गो पर घटित सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर पर्यटन सीजन ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों को इस बार से ऋषिकेश एम्स अस्पताल द्वारा प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि यात्रा के दौरान सड़क हादसों में तत्काल प्राथमिक उपचार देकर पीड़ित और घायलों को उच्च उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाए जा सके।


Conclusion:वही गढ़वाल परीक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस प्रभारियों को हत्या, डकैती, लूट ,बलात्कार, अपहरण,नकबजनी जैसी गंभीर अपराधों की शीघ्र अनावरण के लिए जांच विवेचना में तत्परता पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.