देहरादून: कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार की तरफ से आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया गया है. जिसकी मदद से न सिर्फ आप अपने आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी रख सकते हैं, बल्कि इसके माध्यम से देश में बढ़ते या घटते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या की जानकारी भी समय समय पर मिलती रहती है.
लेकिन पिछले लंबे समय से इस एप को डाउनलोड करने के इच्छुक लोगों के सामने एक समस्या यह खड़ी हो रही है कि वह इस एप को डाउनलोड तो जरूर करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास स्मार्टफोन नहीं है.
ईटीवी भारत अपनी इस रिपोर्ट में आपको इस बात की जानकारी देने जा रहा है कि यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप कैसे आरोग्य सेतु एप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. ईटीवी भारत के साथ जानकारी साझा करते हुए एनएचएम के अपर निदेशक डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र सरकार ने स्मार्ट फोन के साथ ही सामान्य फोन के लिए आरोग्य सेतु एप का एक अलग वर्जन तैयार कर लिया है.
इसके लिए टोल फ्री नंबर 1921 पर सबसे पहले मिस कॉल देनी होगी. जिसके बाद खुद स्वास्थ्य विभाग की टीम आपको कॉल करेगी और आपसे आपके स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां लेगी. इस तरह हर 2 से 3 दिनों के अंतराल में आपको कॉल किया जाएगा और आपके स्वास्थ का रिकॉर्ड रखा जाएगा, यदि आप में कोरोना संक्रमण का कोई भी लक्षण पाया जाता है तो आपको तुरंत उपचार लेने के लिए कहा जाएगा.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन 3.0ः दून में बेहतर व्यापार की आस में खुले ज्वैलरी शॉप, पर निराश ही घर लौटे व्यापारी
बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में अब तक महज 12 लाख लोगों ने आरोग्य सेतु एप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया है. जबकि प्रदेश में 50 लाख से भी ज्यादा लोग हैं जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग हर तरह के प्रयासों में जुटा हुआ है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आरोग्य सेतु एप को अपने फोन में डाउनलोड करें और सुरक्षित रहें.