देहरादून: उत्तराखंड शासन में पिछले दिनों आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. वहीं आईएएस राधिका झा इस तबादला सूची को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं. दरअसल, ऊर्जा सचिव की जिम्मेदारी से हटने के बाद इस सूची में उन से शिक्षा विभाग भी वापस ले लिया गया था. यूं तो आईएस राधिका झा छुट्टी पर ही चल रही थीं, लेकिन अब खबर है कि उनकी यह छुट्टी नाराजगी से जुड़ी हुई है.
उत्तराखंड शासन में पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही कई बदलाव किए गए हैं. भाजपा सरकार में ही मजबूत आईएएस के रूप में जाने जाने वाले कुछ चेहरे विभागों के लिहाज से हल्के किए गए. हालांकि कुछ आईएएस अधिकारियों को मजबूत भी किया गया. इसी कड़ी में आईएएस राधिका झा भी उन अधिकारियों में शामिल रही, जिनसे प्रदेश के विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी कम की गई. बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में राधिका झा महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही थीं और इस दौरान राधिका झा सरकार में सबसे मजबूत अधिकारियों में गिनी जाती रहीं.
पढ़ें-हल्द्वानी में आज से संघ का तीन दिवसीय मंथन, सात बिंदुओं पर भागवत करेंगे चर्चा
लेकिन पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनसे धीरे-धीरे विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी वापस ली जाती रही है. उन्हें प्रदेश में ऊर्जा जैसे बड़े विभाग की जिम्मेदारी से हटाया गया तो शिक्षा विभाग देकर उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का सिलसिला जारी रखा गया. लेकिन ज्यादा समय तक में शिक्षा विभाग में नहीं टिक पाईं और उनसे हाल ही में हुए तबादला सूची में शिक्षा विभाग ही वापस ले लिया गया.
पढ़ें-उत्तराखंड को याद कर भावुक हुए सिंधिया, कहा- देवभूमि में सीखी जीवन के उच्च मूल्यों की शिक्षा
इस तरह उत्तराखंड में विभागों के रूप में उनके पास कोई जिम्मेदारी नहीं बची थी. खबर यह है कि आईएएस राधिका झा लंबी छुट्टी पर चली गई हैं. चाइल्ड केयर लीव लेकर राधिका झा ने शासन में छुट्टी अप्लाई की थी. सूत्र बताते हैं कि जिस तरह से राधिका झा से एक के बाद एक जिम्मेदारी वापस ली गईं, उसके चलते ही वे लंबी छुट्टी पर गई हैं. हालांकि इसके मद्देनजर आईएएस राधिका झा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
गौर हो कि बीते दिनों जारी हुए आदेश के अनुसार राधिका झा को अब विद्यालय शिक्षा और औद्योगिक विकास जैसे महत्वपूर्ण पदों से हटा दिया गया गया है. वहीं कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग देखने वाले अमित नेगी को भी अब चिकित्सा शिक्षा विभाग से हटाया गया है. अमित नेगी की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए उन्हें औद्योगिक विकास की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस दीपेंद्र चौधरी को तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है, इससे पहले उनके पास उच्च शिक्षा और आयुक्त परिवहन की जिम्मेदारी पहले से हैं. आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को महत्वपूर्ण पद दिया गया है उनसे तकनीकी शिक्षा हटाकर अब विद्यालय शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि दिलीप जावलकर को सचिव सूचना की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. अब ये जिम्मेदारी पंकज पांडे को सौंपी गई है.