देहरादून: कोतवाली क्षेत्र गांधी रोड पर विंडलास कॉम्प्लेक्स स्थित होटल एम्बेसडर के कमरा नंबर 321 में ठहरी महिला की लाश मिली है. सूचना पर देहरादून एसपी सिटी सरिता डोबाल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची हैं और जांच पड़ताल कर रही हैं. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है. प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि महिला के साथ एक युवक भी होटल में ठहरा था. घटना के बाद पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार होटल में बीते रोज रविवार को महिला और एक युवक कमरा नंबर 321 में ठहरे थे. होटल में महिला को लाने वाले युवक की पहचान में पुलिस जुटी हुई है.
सीओ सिटी शेखर सुयाल के मुताबिक, महिला के पति ने बताया कि रविवार की रात उसकी पत्नी उससे कुछ जरूरी काम कहकर घर से बाहर निकली थी. सुबह तक घर वापस नहीं लौटने पर उसने पत्नी की तलाश की तो वह किसी युवक के साथ होटल में दिखाई दी.
ये भी पढ़ें: CM तीरथ को PM मोदी में दिखते हैं श्रीराम, द्वापर और त्रेता के अवतार से की तुलना
जब होटल में पड़ताल की गई तो कमरा नंबर 321 में महिला की लाश मिली. फिलहाल पुलिस महिला को होटल में लाने वाले युवक की खोजबीन में जुटी है. महिला का विवाह लगभग ढाई साल पहले हुआ था.
फर्जी आईडी से लिया था कमरा
वहीं, जांच में पता चला है कि होटल में कमरा लेने के लिए जो आईडी के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल किया गया है. वो आईडी किसी सुनील कुमार की है. सुनील के ड्राइविंग लाइसेंस आईडी में पता उधम सिंह नगर जिले के जसपुर का बताया गया है.