देहरादून: जिला कारागार देहरादून से एक ऐसा वाक्या सामने आया है जो किसी फ़िल्मी नाटक से कम नहीं है. यहां हत्या और गैंगस्टर जैसे अपराधिक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी अपनी मांग मंगवाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठा है. कैदी का कहना है कि जब तक उसकी मांग नहीं मानी जाएगी भूख हड़ताल पर बैठा रहेगा.
देहरादून की सुद्धोवाला जेल में बंद प्रकाश पांडे उर्फ पीपी की मांग है उसे हरिद्वार या पौड़ी जेल में शिफ्ट किया जाए. अपनी इसी मांग को मनवाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठा है. इसके अलावा उसने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जेल में 14 साल की सजा पूरा करने वाले कैदियों को रिहा किया जाए. जब तब उसकी मांगे नहीं मानी जाती वो अपनी भूख हड़ताल जारी रखेगा.
पढ़ें- सुशीला तिवारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, मरीजों को नहीं मिल रही सुविधाएं
इस मामले में जेल आईजी पीवीके प्रसाद ने कहा कि जेल में सजा काटने वाले कैदी अलग-अलग तरह की डिमांड करते रहते हैं. जेल आईजी के मुताबिक वो दो दिन पहले प्रकाश पांडे से मिले थे. उसकी मांग है कि वह देहरादून जेल में नहीं रहना चाहता है, बल्कि उसे हरिद्वार या पौड़ी जेल में शिफ्ट किया जाए. कानूनी रूप से कैदी की मांग किसी तरह से भी सही नहीं है. वह भूख हड़ताल के नाम पर नाटक कर रहा है. वह चोरी-छिपे खाना खा रहा है. आईजी के मुताबिक जेल प्रशासन कैदी पर नजर रख रहा है. उसे समझा-बुझाकर खाना खिलाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें- अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना को लेकर सीएम का बड़ा बयान, कहा- कुछ लोग विरोध में जा सकते हैं कोर्ट
बता दें कि जेल में बंद प्रकाश पांडे नैनीताल जिले के हल्द्वानी का रहने वाला है. जिसका लंबा चौड़ा 20 साल पुरान आपराधिक इतिहास है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक प्रकाश पांडे वर्तमान में हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा कटा रहा है.