देहरादूनः नगर निगम ने पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस अभियान में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता के लिए कई स्थानों पर जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 5 नवंबर को 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी, जिसमें लगभग एक लाख से अधिक लोग जुटेंगे.
बता दें कि, नगर निगम द्वारा प्रस्तावित इस मानव श्रृंखला में नगर के मियांवाला चौक से मोहकमपुर, रिस्पना पुल, धर्मपुर ईसी रोड, बहल चौक से होते हुए मसूरी डायवर्जन तक जबकि, एक छोर बहल चौक से घंटाघर, यमुना कॉलोनी, बल्लूपुर चौक, जीएमएस रोड, निरंजनपुर, पटेल नगर, सहारनपुर चौक बाजार होते हुए घंटाघर पर रहेगा.
ये भी पढ़ेंःपर्वतारोही गौरव ने त्रिशूल पर्वत को किया फतह, देखिए खास बातचीत
उधर, नगर निगम मानव श्रृंखला को लेकर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ लगातार विचार विमर्श कर रहा है. साथ ही इस संबंध में जिलाधिकारी बातचीत कर पूरे कार्यक्रम ड्रोन कैमरे से विशेष निगरानी रखने को कहा है. वहीं, इस मानव श्रृंखला के रूट को जीरो ट्रैफिक जोन करने का भी प्रयास किया जा रहा है.
वहीं, इस संबंध में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि मानव श्रृंखला के लिए 5 नवंबर की तिथि निर्धारित कर दी गई है. 50 किलोमीटर की लंबी मानव श्रृंखला में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आयोजित करने निगम देहरादून में नया इतिहास रचने जा रहा है.