देहरादून: मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर बोलते हुए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अपने मंत्रालय की उपलब्धि भी बताने से नहीं चूके. मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दावा करते हुए कहा कि पिछले 23 दिनों में उन्होंने जल शक्ति अभियान के तहत देश में मौजूद 30 करोड़ छात्र-छात्राओं के जरिए 1 करोड़ पेड़ लगाएं है. साथ ही 23 दिनों में प्रत्येक छात्र द्वारा प्रतिदिन 1 लीटर पानी का संरक्षण करके 230 करोड़ लीटर पानी बचाया है.
सोमवार को मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधते हुए केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इतने लीन हो गए कि उन्होंने इसी बीच अपने मंत्रालय से भी जुड़ा एक बड़ा दावा कर दिया. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने शिक्षा से जुड़े आंकड़ों के सहारे दावा किया कि पिछले 23 दिनों में देश में 1 करोड़ पेड़ लगा चुके हैं. साथ ही 230 करोड़ लीटर पानी बचा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: सरकार के खिलाफ हरीश रावत करेंगे पदयात्रा, नारा होगा- 'नशा नहीं-रोजगार दो, लाठी नहीं-प्यार दो'
दरअसल, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री का कहना है कि देश में 40 हजार से ज्यादा डिग्री कॉलेज और 900 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज हैं. साथ ही देश में 15 लाख स्कूल हैं, जिनमें 90 लाख शिक्षक पढ़ाते हैं और 30 करोड़ छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. जिसमें प्रति छात्र एक पेड़ लगाया गया और प्रत्येक दिन प्रति छात्र द्वारा 1 लीटर पानी बचाया गया है.