ETV Bharat / state

मसूरी में पहाड़ी का हिस्सा टूटकर घर पर गिरा, अभी भी खतरा बरकरार

मसूरी में बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां राधा भवन स्टेट की पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभरा कर एक मकान के ऊपर आ गिरा. जिससे मकान का एक हिस्सा टूट गया. इतना ही नहीं बोल्डर से एक बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया. अभी भी पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने की स्थिति में है.

landslide in Mussoorie
मसूरी में भूस्खलन
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 5:19 PM IST

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में राधा भवन स्टेट की पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया. जो सीधे स्प्रिंग रोड पर स्थित एक घर के ऊपर आ गिरा. जिससे घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. अभी भी पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने की कगार पर है. ऐसे में नीचे रह रहे लोगों में काफी खौफ है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मसूरी नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया.

दरअसल, आज सुबह मसूरी के राधा भवन स्टेट से अचानक पहाड़ी का हिस्सा भरभरा (landslide in Mussoorie) कर गिर गया. जो सीधे राजेंद्र पांडे के मकान पर आ गिरा. जिसमें मकान का एक हिस्सा टूट (House Damage due to landslide) गया. पहाड़ी दरकने से घर को भी खतरा हो गया है. जिससे घर में निवास करने वाले परिवार भय के साये में रहने को मजबूर हैं.

मसूरी में पहाड़ी का हिस्सा टूटकर घर पर गिरा.

पीड़ित राजेंद्र पांडे ने बताया कि सुबह के समय उनके घर के ऊपर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया. जबकि, पहाड़ी का कुछ हिस्सा टूट कर उनके घर के बगल से होता हुआ मुख्य सड़क पर आ गिरा. जिससे बिजली के पोल भी टूट गई. उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ हिस्से टूटकर उनके घर के ऊपर लटके हुए हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं. ऐसे में उन्होंने शासन प्रशासन से उनके घर और उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेः मसूरी में घर और दुकान के ऊपर गिरे पेड़, टला बड़ा हादसा

वहीं, घटनास्थल का निरीक्षण कर मसूरी नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान (Mussoorie Naib Tehsildar Bhopal Singh Chauhan) ने बताया कि पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटने से घर को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल (Mussoorie BJP Mandal President Mohan Petwal) भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पहाड़ी टूट कर गिरी है. उसका एक बड़ा भाग अभी भी लटका हुआ है. जो कभी भी गिर सकता हैय. ऐसे में घर को खतरा है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि घर की सुरक्षा के लिए उचित कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में निर्माणाधीन होटल का पुश्ता ढहने से मकान क्षतिग्रस्त, लोगों ने भाग कर बचाई जान

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में राधा भवन स्टेट की पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया. जो सीधे स्प्रिंग रोड पर स्थित एक घर के ऊपर आ गिरा. जिससे घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. अभी भी पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने की कगार पर है. ऐसे में नीचे रह रहे लोगों में काफी खौफ है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मसूरी नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया.

दरअसल, आज सुबह मसूरी के राधा भवन स्टेट से अचानक पहाड़ी का हिस्सा भरभरा (landslide in Mussoorie) कर गिर गया. जो सीधे राजेंद्र पांडे के मकान पर आ गिरा. जिसमें मकान का एक हिस्सा टूट (House Damage due to landslide) गया. पहाड़ी दरकने से घर को भी खतरा हो गया है. जिससे घर में निवास करने वाले परिवार भय के साये में रहने को मजबूर हैं.

मसूरी में पहाड़ी का हिस्सा टूटकर घर पर गिरा.

पीड़ित राजेंद्र पांडे ने बताया कि सुबह के समय उनके घर के ऊपर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया. जबकि, पहाड़ी का कुछ हिस्सा टूट कर उनके घर के बगल से होता हुआ मुख्य सड़क पर आ गिरा. जिससे बिजली के पोल भी टूट गई. उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ हिस्से टूटकर उनके घर के ऊपर लटके हुए हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं. ऐसे में उन्होंने शासन प्रशासन से उनके घर और उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेः मसूरी में घर और दुकान के ऊपर गिरे पेड़, टला बड़ा हादसा

वहीं, घटनास्थल का निरीक्षण कर मसूरी नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान (Mussoorie Naib Tehsildar Bhopal Singh Chauhan) ने बताया कि पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटने से घर को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल (Mussoorie BJP Mandal President Mohan Petwal) भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पहाड़ी टूट कर गिरी है. उसका एक बड़ा भाग अभी भी लटका हुआ है. जो कभी भी गिर सकता हैय. ऐसे में घर को खतरा है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि घर की सुरक्षा के लिए उचित कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में निर्माणाधीन होटल का पुश्ता ढहने से मकान क्षतिग्रस्त, लोगों ने भाग कर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.