देहरादून: उत्तराखंड में लगातार निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना से मरने वालों के मामले छुपाने का सिलसिला जारी है. निजी अस्पतालों की ओर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. निर्देशों और अधिकारियों की हिदायत के बावजूद भी निजी अस्पतालों द्वारा मौत के मामले छुपाए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून और हरिद्वार के अस्पतालों से आ रहे हैं. इससे विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कोरोना संक्रमण की परेशानियों के बीच निजी अस्पताल प्रदेश में मौत के आंकड़ों को लेकर दिक्कत पैदा कर रहे हैं. स्थिति यह है कि खुद स्वास्थ्य सचिव की तरफ से बकायदा आदेश कर ऐसे चिकित्सालय के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद हर दिन अस्पतालों के मौत के मामले छुपाने की बातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी प्रदेश में देहरादून और हरिद्वार जिले के अस्पतालों में मौत के मामले छुपाने या कहीं से देरी से बताने की बात सामने आई.
पढ़ें: नई भर्तियों से नाराज हुआ नर्सिंग स्टाफ, सरकार को दिया सामूहिक इस्तीफे का अल्टीमेटम
देहरादून जिले में सीएमआई अस्पताल में दो लोगों की मौत और हिमालयन अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत को देरी से बताया है. उधर हरिद्वार में बीएचईएल हॉस्पिटल में 19 लोगों की मौत और एमएच रुड़की ने 24 लोगों की मौत को देरी से स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी है.