देहरादून: अगर आप 'HORROR' फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आगामी 3 मई को 1978- A TEEN NIGHT OUT बॉलीवुड हॉरर फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. बता दें कि यह फिल्म भारत में बनी पहली 'Teen' हॉरर फिल्म है.
1978- A TEEN NIGHT OUT फिल्म के निर्माता कुणाल शमशेर मल्ला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में फिल्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. निर्माता कुणाल ने बताया कि यह फिल्म 7 किशोरों की कहानी है, जो एक प्रेतबाधित फिल्म स्टूडियो में फंसने के बाद उनका जीवन खतरे में हो जाता है. इस फिल्म की सबसे अलग बात यह है कि इसमें कलाकारों ने ही फिल्म के गीतों को अपनी आवाज दी है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए फिल्म निर्माता कुणाल शमशेर मल्ला ने फिल्म शूटिंग, लोकेशन के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के कई हिस्से मुंबई के ट्रांबे में स्थित एक वास्तविक हॉरर स्थान पर शूट किए गए है. इसके अलावा इस फिल्म के कुछ हिस्से उत्तराखंड की वादियों में भी शूट किए गए हैं. कुल मिलाकर इस पूरी फिल्म की शूटिंग में 1 महीने का वक्त लगा. इस दौरान फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों ने पूरे उत्साह के साथ अपना किरदार निभाया.