देहरादूनः उत्तराखंड खेल विभाग में संविदा पर तैनात खेल प्रशिक्षक लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद अब उत्तराखंड सरकार ने संविदा खेल प्रशिक्षकों को बड़ी सौगात देते हुए मानदेय को बढ़ा दिया है. इस संबंध में विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने जियो जारी कर दिया है. संविदा खेल प्रशिक्षकों की मांग के बाद खेल मंत्री रेखा आर्य ने बीते मंत्रिमंडल में मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था. जिसका गुरुवार को आदेश जारी किया गया.
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि खेलों में कोच की एक बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ऐसे में अगर प्रशिक्षक भी मोटिवेट नहीं होंगे तो खिलाड़ियों को कैसे मोटिवेट करेंगे. इसके साथ ही कोच की सैलरी बहुत कम होने के चलते बेहतर कोच, सेवाएं देने में असमर्थ थे. इसके कारण निर्णय लिया गया कि कोच की सैलरी को बढ़ाया जाएगा, ताकि विभाग में कोच की कमी को पूरा किया जा सके. खेल प्रशिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का जियो जारी होने पर खेल मंत्री ने सभी खेल प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दी.
संविदा खेल प्रशिक्षकों का बढ़ा मानदेय...
- अर्जुन/द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता खिलाड़ी/प्रशिक्षक, ओलंपिक/वर्ल्ड कप में प्रतिभाग कर चुके खिलाड़ी/प्रशिक्षक, एशियाई/कॉमनवेल्थ एफ्रो एशियाई/सैफ गेम्स में पदक विजेता और एनआईएस से नियमित कोर्स का प्रशिक्षण डिप्लोमाधारी खिलाड़ी/प्रशिक्षक को 45 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
- एशियाई/कॉमनवेल्थ एफ्रो एशियन/सैफ गेम्स में पदक विजेता खिलाड़ी/प्रशिक्षक, ऐसे खिलाड़ी/प्रशिक्षक जिन्होंने एशियाई कॉमन वेल्थ और एफ्रो एशियन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया हो साथ ही एनआईएस से नियमित कोर्स का प्रशिक्षण डिप्लोमाधारी खिलाड़ी/प्रशिक्षक को 35 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
- ऐसे खिलाड़ी/प्रशिक्षक जिन्होंने एशियाई कॉमन वेल्थ एफ्रो एशियन/सैफ गेम्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया हो या फिर अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया हो, एनआईएस नियमित कोर्स का प्रशिक्षण डिप्लोमाधारी खिलाड़ी/प्रशिक्षक को 25 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा.
- ऐसे खिलाड़ी/प्रशिक्षक जिन्होंने सीनियर नेशनल में पदक प्राप्त किया हो. उसको 20 हजार रुपए प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी.
- सिनियर वर्ग नेशनल में प्रतिभाग/अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में पदक पाने वाले/अखिल भारतीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले को 15 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
- अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग/ सीनियर नॉर्थ जोन में प्रतिभाग/जूनियर नेशनल में पदक/सब जूनियर में पदक/नेशनल स्कूल गेम्स में पदक/एनआईएस सर्टिफिकेट कोर्स/भारतीय सेवा में सर्विसेज/कमांड/अखिल भारतीय पुलिस गेम्स में पदक विजेता खिलाड़ी/प्रशिक्षक को 12 हजार रुपए प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी.