मसूरी: हिंदू जागरण मंच के देहरादून जिला अध्यक्ष मंगला प्रसाद उनियाल के नेतृत्व में पिक्चर पैलेस चौक पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और एमडीडीए को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया है. दरअसल डालनवाला देहरादून ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में 13 वर्षों से अवैध रूप से चल रहे मदरसे और मस्जिद को सील न किए जाने समेत जिलाधिकारी के सील के निर्देशों के बाद एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया द्वारा कार्रवाई ना होने को लेकर संगठन में रोष है.
कार्यकर्ताओं ने जनता की अनदेखी करने का लगाया आरोप: कार्यकर्ताओं ने कहा कि एमडीडीए में भ्रष्ट अधिकारी लगातार जनता की अनदेखी कर रहे हैं. डालनवाला देहरादून ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में पिछले 13 वर्षों से अवैध रूप से मस्जिद और मदरसे का संचालन किया जा रहा है, जिसको लेकर देहरादून जिलाधिकारी द्वारा सील करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होकर उक्त मदरसे और मस्जिद को सील नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में हिंदू जागरण मंच ने SSP ऑफिस का किया घेराव, दी चेतावनी
25 अगस्त को सचिवालय का करेंगे घेराव: हिंदू जागरण मंच द्वारा पूर्व में मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया गया. 18 अगस्त तक एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने समेत अवैध रूप से संचालित मदरसे और मस्जिद को सील करने की मांग की गई थी, लेकिन वह मांग पूरी नहीं हुई. जिससे हिंदू जागरण मंच में प्रदेश सरकार और एमडीडीए के खिलाफ रोष है. उन्होंने कहा कि अगर 24 अगस्त तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तो 25 अगस्त को सचिवालय का घेराव करेंगें.जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.
ये भी पढ़ें: अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में उतरा युवा वाहिनी हिंदू जागरण मंच, किया प्रदर्शन